जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को बंसवार गांव में कथित रूप से पुलिस उत्पीड़न के शिकार निषाद समाज के लोगों को पार्टी की ओर से मदद के तौर पर दस लाख रूपये का चेक सौंपा। इस मौके पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
गौरतलब है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पिछले दिनो बंसवार गांव में आकर पीड़ितों से मुलाकात की थी और उन्हे पार्टी की ओर से मदद दिलाने का आश्वासन दिया था।
ये भी पढ़े:तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर इसलिए जरूरी है लाइसेंस
ये भी पढ़े: पेट्रोलियम मंत्री ने बताई गैस महंगे होने की वजह
मछुआरा समुदाय के लिए कांग्रेस पार्टी की तीन मांगे है:
• बालू पर, मिट्टी पर पट्टे का अधिकार दिया जाये
• फर्जी मुकदमें वापस लिए जाएं
• तोड़ी गई नावों और नुकसान के बदले मुआवजा तथा दोषियों पर कार्रवाई की जाएं pic.twitter.com/mMFH4FrS3J— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) February 26, 2021
प्रियंका वाड्रा ने कहा था कि बसवार में निषाद समुदाय के लोगों की नावें तोड़ी गईं और उनके साथ मारपीट की गई। निषाद समाज का नदियों से गहरा नाता है लेकिन भाजपा सरकार में खनन माफियाओं एवं सरकार के गठजोड़ के चलते निषाद समुदाय के लोगों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।
ये भी पढ़े:तेलुगू फिल्मों में सिक्का जमाने के बाद अब बॉलीवुड में कदम रख रहीं सीरत
ये भी पढ़े: …तो फिर एयरबैग से बच गई गोल्फर टाइगर वुड्स जान
जिन संसाधनों पर पहला हक निषाद समुदाय का है उन्हें उस हक से वंचित किया जा रहा है। वाड्रा ने पुलिस उत्पीड़न का शिकार हुए निषाद समुदाय के लोगों की बात सुनी एवं उन्हें भरोसा दिलाया कि पूरी कांग्रेस पार्टी निषाद समुदाय के अधिकारों के लिए उनके साथ खड़ी है।
इलाहाबाद के बसवार पहुंच प्रभावित निषादों/मछुआरों को कांग्रेस पार्टी की ओर से 10 लाख़ रूपये का चेक सौंपा।
कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में निषाद भाइयों को उनका हक – अधिकार दिलाने के लिए 'अधिकार यात्रा' निकालेगी।
अन्याय के ख़िलाफ़ चुप नहीं बैठेंगे।
जय निषादराज pic.twitter.com/hxJLIgFtlC
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) February 26, 2021
उन्होने ऐलान किया था कि कांग्रेस पीड़ित निषाद परिवारों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी एवं नदी के संसाधनों पर निषादों को हक दिलाने के लिए नदी अधिकार यात्रा के जरिए उनके हक की मांग बुलंद करेगी।
ये भी पढ़े:शादी में शामिल बाराती विदाई से पहले क्यों पहुंच गए अस्पताल
ये भी पढ़े: जल्द राजनीति में एंट्री ले सकते हैं रॉबर्ट वाड्रा