Tuesday - 29 October 2024 - 5:11 PM

सीएम शिवराज आज करेंगे 100 नए रसोई केन्द्रों का शुभारंभ

जुबिली न्यूज़ डेस्क

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर में मिंटो हाल में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण में सुदृढ़ीकृत एवं नवीन 100 रसोई केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री इंदौर, उज्जैन, मुरैना, धार और छतरपुर जिले के रसोई केन्द्रों पर उपस्थित लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

ये रसोई केन्द्र 52 जिला मुख्यालय और 6 धार्मिक नगर मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, अमरकंटक, ओरछा और चित्रकूट में संचालित किये जाएंगे। योजना के सभी रसोई केन्द्रों को गूगल मैप पर भी टैग किया गया है। इससे रसोई केन्द्रों को आम नागरिक आसानी से दूंढ़ सकेंगे।

कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया भी मौजूद रहेंगे साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

निगरानी हेतु बना पोर्टल

इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान रसोई योजना की सतत निगरानी के लिए बनाये गये पोर्टल का भी लोकार्पण करेंगे। पोर्टल में प्रतिदिन लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या, रसोई केन्दों का विवरण, ऑनलाइन रसोई केन्द्रों और नगरीय निकायों को दान देने की सुविधा जन-सामान्य के लिये की गई है। इस पोर्टल में एक डैशबोर्ड होगा, जिससे योजना क्रियान्वयन में पारदर्शिता के साथ विभिन्न केन्दों में योजना के क्रियान्वयन की बेहतर समीक्षा हो सकेगी।

जरूरतमंद की थाली-नहीं रहेगी खाली

इस योजना को लेकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि योजना का मुख्य उददेश्य ‘किसी जरूरत मंद की थाली-नहीं रहेगी खाली’ है। रसोई केन्द्र में सोमवार से शनिवार तक 10 रूपये प्रति थाली भोजन दिया जायगा। यहां भोजन सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक मिलेगा। रसोई केन्द्र की स्थापना बस स्टेण्ड़, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल के पास की गयी है।

सरकार की इस योजना से शहर के गरीब लोगों के साथ ही गाँवों से मजदूरी के लिए शहर आने वाले लोग भी लाभान्वित होंगे। दीनदयाल रसोई थाली में रोटी, मौसमी सब्जी, दाल एवं चावल दिया जायेगा।

ये भी पढ़े : ग्रामीणों के इस कदम से अब नहीं होगी फसल नुकसान और सड़क दुर्घटना

नवीन योजना में रसोई केन्द्रों की स्थापना के लिए 13 करोड़ 36 लाख रूपये एक-मुश्त सहायता और 15 करोड़ 84 लाख रूपये का आवर्ती व्यय का बजट स्वीकृत किया गया है। पहली बार राज्य शासन द्वारा 5 रूपये प्रति व्यक्ति के मान से अनुदान स्वीकृत किया गया है।

ये भी पढ़े : …अब तो फ्रंट फुट पर खेलेंगे: CM शिवराज

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के रूप में संस्थागत व्यवस्था के उपलब्ध होने से कोविड काल में गरीब शहरी नागरिकों, अप्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया है। महामारी के दौरान ये रसोई केन्द्र अत्यंत सार्थक सिद्ध हुए। प्रथम चरण के आरम्भ से अब-तक एक करोड़ 42 लाख थाली भोजन कराया जा चुका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com