Sunday - 3 November 2024 - 8:55 PM

आखिर क्यों बढ़ाई गई मुकेश अंबानी के घर की सुरक्षा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश के सबसे अमीर शख्स और मुंबई के उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक लावारिस एसयूवी मिलने से हडकंप मच गया। इस लावारिस एसयूवी में विस्फोटक से भरा बैग पाए जाने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसके बाद मुकेश अंबानी के घर एक बाहर की सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि गाड़ी में जो बैग बरामद हुआ है उसमें जिलेटिन की 20 रॉड बरामद हुई है। इसके बाद ही मुकेश अंबानी के घर के बाहर का नजारा छावनी में बदल गया है। इसके साथ ही मुंबई पुलिस और एटीएस की टीम रातभर जांच में जुटी रही। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

इस मामले में मुंबई पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि गामदेवी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनपर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर कमांडो तैनात कर दिए गए, पूरा इलाका छावनी में बदल दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वाहन में जो नंबर प्लेट पर नंबर पंजीकरण है वह अंबानी की सुरक्षा में लगी एक एसयूवी के ही समान है। कार के अंदर से एक पत्र भी मिला है।

वहीं, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले में ट्वीट किया कि, ‘मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के निकट एक स्कॉर्पियो वैन में जिलेटिन की 20 रॉड मिली हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम सेल मामले की जांच कर रही है और जल्द ही जांच के नतीजे सामने आएंगे।’

ये भी पढ़े : भारत बंद आज, किसान मोर्चे ने भी किया समर्थन

गौरतलब है कि गामदेवी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कारमाइकल रोड पर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार खड़ी मिली। इसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें पहुंच गईं। कार की जांच की गई, जिसमें विस्फोटक सामग्री बनाने में इस्तेमाल होने वाली जिलेटन छड़ें बरामद हुईं।

ये भी पढ़े : क्या नीरव मोदी को भारत ला पाएगी मोदी सरकार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com