जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में याचिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश याचिंग एसोसिएशन का पुर्नगठन किया गया है। एसोसिएशन के चेयरमैन उदय सिन्हा, अध्यक्ष अंशुमान सिंह और महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान बनाए गए है।
पुर्नगठन की प्रक्रिया में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश याचिंग एसोसिएशन की बैठक हुए जिसमें सर्वसम्मति से सभी पदों पर चुनाव हुई। इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने की।
उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना दी और कहा कि वाटर स्पोर्ट्स की इस विधा याचिंग में काफी संभावना है जिसको देखते हुए आज पुर्नगठन के लिए इन चुनावों का आयोजन हुआ है।
ये भी पढ़ें IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !
ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी
ये भी पढ़ें: IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने इस अवसर पर कहा कि एसोसिएशन के अन्य पदों पर मनोनयन निकट भविष्य में जल्द किया जाएगा। इस अवसर पर लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डा.सैयद रफत ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना दी।
इस बैठक में चुने गए पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं
- चेयरमैन: उदय सिन्हा,
- अध्यक्षः अंशुमान सिंह,
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष: कुंवर भानू प्रताप सिंह,
- उपाध्यक्ष: विनय कुमार सिंह
- उपाध्यक्ष: सतीश कुमार यादव
- महासचिव: नरेंद्र सिंह चौहान,
- कोषाध्यक्षः रचना सिंह,
- संयुक्त सचिव: विनय बोस, रूपा यादव