लखनऊ। मेजबान लखनऊ की पुरुष टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम कंचन पाठक स्मारक सीनियर आमंत्रण हैंडबॉल टूर्नामेंट में विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली।
दूसरी ओर और महिला वर्ग में एसएसबी की टीम लखनऊ को मात देकर चैंपियन बनी। पुरुष वर्ग के फाइनल में लखनऊ ने एसएसबी को 22-19 से और महिला वर्ग के फाइनल में एसएसबी ने लखनऊ को 16-12 से हराया।
चौक स्टेडियम पर खेले गए पुरुष वर्ग के फाइनल में लखनऊ की टीम ने शानदार कोर्ट कवरेज दिखाते हुए एसएसबी की टीम को 22-19 से मात देते हुए खिताबी जीत दर्ज की।
ये मैच रोमांचक रहा कि हॉफ टाइम में दोनों ही टीमें 10-10 से बराबरी पर थी। लखनऊ टीम से खेल रहे इंटरनेशनल हैंडबॉल प्लेयर राहुल दुबे ने प्रतिद्वंद्वी टीम को खासा छकाया और अकेले दस गोल दागे। एसएसबी की टीम से गुरप्रीत ने 6 गोल किए।
महिला वर्ग के फाइनल में लखनऊ और एसएसबी की टीमें आमने-सामने थी। एसएसबी की टीम ने ये मैच 16-12 गोल से जीता। इस मैच में विजेता टीम हॉफ टाइम तक 11-9 से आगे थी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक, हैंडबॉल लीग के कोआर्डिनेटर) व विशिष्टि अतिथि विनय सिंह ( हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष) ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर डा.आनन्देश्वर पाण्डेय का हैंडबॉल खेल के प्रमोशन में योगदान को देखते हुए लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ की ओर से सम्मान भी किया गया। समापन के अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लखनऊ जितेंद्र यादव, उपक्रीड़ाधिकारी संजीव सिंह, भाजपा नेता अनुराग मिश्रा, लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के सचिव भुवन भट्ट और अध्यक्ष विनीत बिसारिया सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे।