जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में रिलीज़ नहीं हो सकी। लेकिन साल 2021 में इन फिल्मों को पर्दे पर रिलीज़ करने की पूरी तैयारी हो चुकी हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ’83’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। ये फिल्म अब 4 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस बात की जानकारी खुद एक्टर रणवीर सिंह ने पोस्टर जारी कर दी है।
रणवीर सिंह की ये फिल्म हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज़ होगी। इसमें तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाएं शामिल हैं। वहीं इस फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आने के बाद अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ के अप्रैल में रिलीज़ होने के चांस बढ़ गये हैं।
इस फिल्मे की रिलीज़ डेट का ऐलान करते हुए रणवीर सिंह से कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा कि, ‘4 जून 2021। हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में। मिलते हैं सिनेमाहॉल में। ‘
इस फिल्म की रिलीज़ डेट के ऐलान के बाद ऐसे कयास लगाये जाने लगे हैं कि जल्द ही अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट का जल्द ही पर्दा उठ सकता है। बता दें कि कुछ दिनों पहले फिल्म से जुड़ी एक जानकारी सामने आई। इसमें बताया गया कि 2 अप्रैल को ये फिल्म रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़े : सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड ने शेयर किया ये धमाकेदार डांस वीडियो
गौरतलब है कि इन दोनों फिल्मों की रिलीज डेट कोरोना की वजह से पोस्टपोन कर दी गई थी।फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया था। लेकिन कोरोना के चलते मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को रोक दिया था। इसी के बाद से फैन्स इस फिल्म के रिलीज होने का काफी इंतजार कर रहे हैं। सूर्यवंशी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। इससे पहले वो सिंघम, सिंघम रिटर्न्स और सिंबा जैसी फिल्मों कर चुके हैं।