जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में इन दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। पेट्रोल की कीमत 100 रुपए पार हो गया है और डीजल भी इस आंकड़े के करीब पहुंचने वाला है।
भारत में आज लगातार 11वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। बढ़ते कीमतों से जहां भारत के लोग हलकान हैं वहीं सऊदी अरब जैसे तेल उत्पादक देश खुश हैं।
दरअसल सऊदी अरब से तेल की मांग लगातार बढ़ रही है।
कोरोना महामारी के कारण अधिकांश देशों में हुई तालाबंदी की वजह से तेल उत्पादक देशों की कमर टूट गई थी। सऊदी अरब और कई तेल उत्पादक देश तेल की घटती मांग से जूझ रहे थे लेकिन अब वैश्विक अर्थव्यवस्था खुलने से अचानक से तेल की मांग बढ़ गई है और तेल आयात करने वाले देशों में तेल की कीमत लगातार बढ़ रही हैद्घ
बुधवार को सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुल अजीज बिन सलमान ने कहा है कि अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि कोविड-19 के खिलाफ जीत मिल गई है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि तेल उप्तादक देशों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक साल पहले की तुलना में हम आज बहुत ही बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन मैं चेतावनी दे रहा हूं कि अभी हमें और सतर्क रहने की जरूरत है।
ये भी पढ़े : त्रिवेन्द्र सरकार का बड़ा फैसला, पति की संपत्ति में सह-खातेदार होंगी पत्नी
ये भी पढ़े : फेसबुक ने आस्ट्रेलिया के यूजर्स पर लगाई ये रोक
ये भी पढ़े : कोविड वैक्सीन के 75 फीसदी पर है सिर्फ 10 देशों का नियंत्रण
प्रिंस अब्दुल अजीज बिन सलमान ने कहा कि अब भी अनिश्चितता खत्म नहीं हुई है। मेरा मानना है कि अभी बहुत उत्साहित होने की जरूरत नहीं है।”
सऊदी अरब का तेल निर्यात लगातार छठे महीने भी बढऩा जारी रहा। हर दिन 60.495 लाख बैरल तेल का निर्यात बढ़ा है।
वैश्विक अर्थव्यवस्था खुलने के बाद से दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातक देश सऊदी अरब में कच्चे तेल और तेल उत्पादों का निर्यात महीना दर महीना 70.71 लाख बैरल प्रतिदिन बढ़ा है।
ये भी पढ़े : अब भारत में अपने उपकरण बनायेगी अमेजॉन
ये भी पढ़े :आखिर कहां हैं उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की पत्नी?
ये भी पढ़े: 120 साल बाद असम में देखा गया दुनिया का सबसे सुंदर बत्तख