जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ब्रांड इमेज मैनेजमेंट कंपनी कैवल्य कम्युनिकेशन के तत्वावधान में आयोजित एसबीआई टी-20 मीडिया कप 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट में राजीव आनंद के आलराउंड खेल की बदौलत अमर उजाला ने कम्बाइंड प्रेस को पांच विकेट से पराजित किया। इसी प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में पीआर इलेवन ने इंडियन एक्सप्रेस को 93 रन से हराया।
दिन के पहले मुकाबले में कम्बाइंड प्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 119 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज कप्तान विक्रम श्रीवास्तव मात्र 3 रन बना सके।
अंशूल शर्मा ने 46 गेंदों पर 3 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 35 रनों का योगदान दिया जबकि एमएम अरशद ने 28 रन बनाए। अमर उजाला की तरफ से राजीव आनंद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। अर्पित ने दो विकेट लिए।
जवाब में अमर उजाला ने 18.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस जीत में राजीव आनंद ने खास योगदान देते हुए 32 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 32 रन बनाये।
अर्पित व श्यामू ने 19-19 रन बनाए। कम्बाइंड मीडिया की तरफ से गजेंद्र ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजीव आनंद को दिया गया।
दूसरे मुकाबले में मुलायम सिंह यादव के ऑलराउड खेल की बदौलत पीआर इलेवन ने इंडियन एक्सप्रेस को 93 रन से हराया। पीआर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे छह विकेट पर 164 रन का स्कोर बनाया।
मुलायम सिंह यादव ने 44 गेंदों पर 2 छक्के से 42 रन की पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में परमवीर ने 36 और विशाल टंडन ने 23 रन बनाये। इंडियन एक्सप्रेस की तरफ से विमलेश ने दो विकेट लिए।
जवाब में इंडियन एक्सप्रेस की टीम 12 ओवर में 71 रन के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की बल्लेबाजी खराब रही और विजय यादव ने ही सबसे ज्यादा 19 रन का योगदान दिया।
पीआर इलेवन से मुलायम सिंह यादव ने चार विकेट और शुभम ने दो विकेट लिए। शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुलायम सिंह यादव को दिया गया। 18 फरवरी को पहला मैच हिंदुस्तान टाइम्स और फोटो जर्नलिस्ट और दूसरा मैच दैनिक जागरण बनाम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बीच होगा।