जुबिली न्यूज डेस्क
दुनिया की नामी-गिरामी कंपनी अमेजॉन अब भारत में अपने बिजनेस विस्तार देने की तैयारी में जुट गई है। अमेजॉन ने घोषणा की है कि है कि वह भारत में अपने उपकरण बनायेगी।
फिलहाल अब देखना होगा कि यह काम कब तक भारत में शुरु होता है और कंपनी कितने उपकरण बनायेगी।
भारत में अमेजॉन अभी तक सिर्फ ई-कॉमर्स क्षेत्र में मौजूद है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि वो जल्द ही भारत में उपकरणों का उत्पादन भी करेगी, और इसकी शुरुआत भारत में फायर टीवी स्टिक के उत्पादन से करेगी।
ये भी पढ़े : सीरम का कोरोना वैक्सीन क्यों लौटा रहा है साउथ अफ्रीका?
ये भी पढ़े : इतिहास की 7वीं सबसे गर्म रही जनवरी 2021
मालूम हो फायर टीवी स्टिक अमेजॉन द्वारा बनाया जाने वाला एक तरह का स्ट्रीमिंग उपकरण है। इसे टीवी या कंप्यूटर में लगा कर टीवी चैनलों, यूट्यूब और नेटफ्लिक्स जैसी ओटीटी सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसी साल इसका उत्पादन चेन्नई की एक फैक्ट्री में शुरु करेगी। इसके लिए अमेजॉन ताइवान की उत्पादन कंपनी फॉक्सकॉन की एक सहायक कंपनी क्लाउड नेटवर्क टेक्नोलॉजी से हाथ मिलाएगी और उनके साथ मिलकर भारत में उत्पादन करेगी।
We’re excited to announce our 1️⃣st device manufacturing line in India & contribute to the #MakeInIndia initiative.
This will:
Boost Indian innovation in manufacturing 🤝
Drive economic growth 📈
Create jobs 💼https://t.co/qrgt0tqVSa@GoI_MeitY @PMOIndia @Chetankrishna— Amazon India News (@AmazonNews_IN) February 16, 2021
अमेजॉन इंडिया के प्रमुख अमित अग्रवाल ने अपने एक बयान में कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि अमेजॉन पहली बार भारत में उत्पादन शुरू करेगी, जिसके तहत जो भारतीय उपभोक्ताओं की मांग पूरी करते हुए हर साल लाखों फायर टीवी स्टिक उपकरण बनाए जाएंगे।”
ये भी पढ़े : पश्चिम बंगाल चुनाव में किसान किसकी मदद करेंगे ?
ये भी पढ़े : अमेरिका के इस कदम से सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस को लगा झटका
अमेजॉन के मालिक ने भी पिछले साल वादा किया था कि उनकी कंपनी भारत में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी और 10 लाख नई नौकरियां देगी।
अमेजॉन इस समय भारत में तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की लड़ाई लड़ रही है। अमेजॉन एक ओर वालमार्ट के समर्थन वाली फ्लिपकार्ट और रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा में है और दूसरी तरफ वो उन हजारों स्थानीय विक्रेताओं से भी लड़ रही है जिन्होंने उस पर उन्हें धंधे से बाहर कर देने का आरोप लगाया है।
फिलहाल इस सबके बीच भारत में उत्पादन करने की कंपनी की घोषणा से पीएम मोदी के “मेक इन इंडिया” नारे को बल मिलेगा।
मेक इन इंडिया का उद्देश्य है विदेशी कंपनियों को भारत में उत्पादन करने के लिए लुभाना और आयात पर खर्च घटाना है। संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अमेजॉन की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि इससे “देश में उत्पादन की क्षमता बढ़ेगी और नौकरियां भी बनेंगी।”
ये भी पढ़े : एक बार फिर स्वामी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया
ये भी पढ़े : लाल ग्रह पर पहली बार उड़ेगा नासा का हेलीकॉप्टर
प्रसाद ने कहा, “भारत निवेश का एक आकर्षक स्थान है और यह इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी उत्पादों के क्षेत्र में वैश्विक आपूर्ति
श्रंखला में एक बड़ा खिलाड़ी बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है।” कुछ ही दिनों पहले अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने भी भारत में अपना पहला दफ्तर बेंगलुरु में खोला। उम्मीद की जा रही है कि टेस्ला भी जल्द ही भारत में उत्पादन शुरू करेगी।