जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कप्तान अब्बास रिजवी (53) की शानदार कप्तानी पारी की सहायता से टाइम्स ऑफ इंडिया ने एसबीआई टी-20 मीडिया कप 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट में पीआर इलेवन को 45 रन से हराते हुए लगातार दो मैच में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली। एक अन्य मैच में दूरदर्शन-आल इंडिया रेडियो ने अमर उजाला को छह विकेट से हराया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर टाइम्स ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर मे आठ विकेट पर 137 रन बनाए।
कप्तान अब्बास रिजवी ने 43 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अब्बास ने पहले विकेट के लिए ऋषि सिंह सेंगर (20) के साथ 60 रन की साझेदारी की। उनका साथ देते हुए अनीश ओबराय ने 39 रन बनाए।
जवाब में पीआर इलेवन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.1 ओवर में 92 रन पर ही सिमट गयी। टीम की बल्लेबाजी लचर रही और कप्तान आमिर रजा ने ही सबसे ज्यादा 28 रन की पारी खेली।
उनके अलावा रवि तिवारी (16) व परमवीर (15) ने भी उम्दा पारी खेली। टाइम्स ऑफ इंडिया से प्रांजल ने चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट चटकाए।
ऋषि सिंह सेंगर, अब्बास रिजवी व प्रेम मिश्रा को दो-दो विकेट मिले। शानदार बल्लेबाजी के लिए अब्बास रिजवी मैन ऑफ द मैच चुने गए।एक अन्य मैच में सुधीर अवस्थी की गेंदबाजी से दूरदर्शन-आल इंडिया रेडियो ने अमर उजाला को छह विकेट से हराया।अमर उजाला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 107 रन बनाए। राजीव आनंद ने 50 गेंदों पर 4 चौके से 43 रन की पारी खेली। अमित यादव और अश्विनी ने 11-11 रन बनाए।
दूरदर्शन से सुधीर अवस्थी ने चार विकेट और शैलेंद्र ने दो विेकेट चटकाए। जवाब में दूरदर्शन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर जीत दर्ज की।
भोला राम ने सबसे ज्यादा 35 और सीएस आजाद ने 27 रन बनाए। अमर उजाला से राजीव आनंद ने दो विकेट लिए। शानदार गेंदबाजी के लिए सुधीर मैन ऑफ द मैच बने।
कैवल्य कम्युनिकेशन के सीईओ और एसबीआई टी-20 मीडिया कप 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन सचिव विशाल मिश्र ने बताया कि एसबीआई, शालीमार, पीओसीटी, रेडिको खेतान, फिक्की, मेक माय ट्रिप, ग्रैंड जेबीआर, बालाजी ग्रुप, रेडिएंस, मेदांता, प्योरगानिक्स, मपई, स्टार फ्यूचर के सहयोग से होने वाले इस आयोजन में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आज के मैच में राज्य सभा सांसद संजय सेठ और रेडियंस के डॉ फैजल खान विशिष्ट अतिथि थे।
16 फरवरी को पहला मैच हिंदुस्तान टाइम्स और द पायनियर के बीच जबकि दूसरा मैच डिजिटल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीमों के बीच होगा।