जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में वापस माफियाराज आ रहा है। कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए कहा कि उज्जैन में जहरीली शराब से 14 और मुरैना में 25 की मृत्यु के बाद अब छतरपुर जिले में चार लोगों की मौत होने की सूचना है, जो दुखद है।
ये भी पढ़े: …तो इस वजह से प्रियंका बढ़ा रही है मोदी सरकार की मुश्किलें
ये भी पढ़े: सीएम विजय रूपाणी सहित बीजेपी के दो नेता कोरोना पॉजिटिव
हमने 15 माह में ही प्रदेश को माफियामुक्त व भयमुक्त बनाने की दिशा में ठोस काम किया था लेकिन आपकी सरकार में प्रदेश वापस माफिया युक्त बनता जा रहा है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 15, 2021
उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जानना चाहा है कि ये शराब माफिया कब तक यूं ही लोगों की जान लेते रहेंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए लिखा है ‘आखिर ये माफिया कब गड़ेंगे, कब कटेंगे, कब लटकेंगे। आपका बदला हुआ मूड कब इन माफियाओं को दिखेगा।’
ये भी पढ़े: ममता की बंग जननी वाहिनी महिला वोटरों को अपने पाले में लाने में कामयाब हो पायेगी?
ये भी पढ़े: व्हाट्सऐप और फेसबुक पर SC सख्त, जानिए प्राइवेसी को लेकर कोर्ट ने क्या कहा
उज्जैन में ज़हरीली शराब से 14 की एवं मुरैना में 25 की मृत्यु के बाद अब छतरपुर में शराब से 4 लोगों की दुखद मौत ?
शिवराज जी, ये शराब माफिया कब तक यूँ ही लोगों की जान लेते रहेंगे ?
आख़िर “ये माफिया कब गड़ेंगे, कब टगेंगे, कब लटकेंगे, आपका बदला हुआ मूड कब इन माफ़ियाओ को दिखेगा ?— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 15, 2021
कमलनाथ ने दावा करते हुए कहा कि उनके राज में 15 माह में ही प्रदेश को माफियामुक्त और भयमुक्त बनाने की दिशा में ठोस कार्य किया था, लेकिन अब मौजूदा सरकार के कार्यकाल में माफिया युक्त प्रदेश बन रहा है। रेत-माफिया, भू-माफिया, वन-माफिया, शराब-माफिया सब तरह के माफिया सरकार को बेखौफ चुनौती दे रहे हैं।
ये भी पढ़े:रूस ने यूरोपीय संघ से क्यों कहा कि नतीजे भुगतने के लिए रहो तैयार
ये भी पढ़े: विप्लव देव का अजीबोगरीब बयान, कहा- श्रीलंका और नेपाल में शाह बनाना…