Wednesday - 30 October 2024 - 1:35 AM

कोरोना वैक्सीन लगवाने की वजह से पेरू की विदेश मंत्री को देना पड़ा इस्तीफा

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना का टीकाकरण अभियान दुनिया के अधिकांश देशों में चल रहा है। कोरोना टीका को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है। किसी देश में कोई टीका नहीं लगवा रहा तो कहीं टीका लगवाने की वजह से इस्तीफा देना पड़ रहा है।

जी हां, पेरू में ऐसा ही मामला सामने आया है। पेरू की विदेश मंत्री एलिजाबेथ एस्टेटे को कोरोना वैक्सीन लगवाने की वजह से अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है।

रविवार को एलिजाबेथ एस्टेट ने यह स्वीकार किया कि ‘उन्होंने देश में सरकारी कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले और क्लीनिकल ट्रायल के बाहर, ख़ुद को कोरोना का टीका लगवाया।’

एलिजाबेथ एस्टेट के अनुसार, उन्होंने जनवरी में चीनी कंपनी सिनोफार्मा की वैक्सीन लगवाई थी।

इससे एक दिन पहले ही पेरू के राष्ट्रपति फ्रैनसिस्को सागस्ती ने स्वास्थ्य मंत्री पिलार माजेटी का इस्तीफा मंज़ूर कर लिया था। माजेटी ी ने अपना इस्तीफा तब दिया, जब पूर्व राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा के समय से पहले वैक्सीन लगवा लेने को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

पिछले साल नवंबर माह में मार्टिन विजकारा को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अपना पद छोडऩा पड़ा था। उनके बाद एलिजाबेथ एस्टेटे ने विदेश मंत्री का पद संभाला था।

ताजा कोरोना वैक्सीन विवाद पर मार्टिन विजकारा ने कहा कि ‘वैक्सीन लगवाने के लिए उन्होंने कोई लाइन नहीं तोड़ी है, बल्कि ट्रायल में शामिल होकर उन्होंने यह टीका लगवाया।’

ये भी पढ़े: अजीत सिंह हत्याकांड : कुछ इस तरह से पुलिस एनकाउंटर में मारा गया गिरधारी

ये भी पढ़े: भाजपा सांसद ने की अजमल कसाब से पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की तुलना

हालांकि, पेरू की स्थानीय मीडिया ने उनके इस दावे पर सवाल खड़े किये हैं।

वहीं एलिजाबेथ एस्टेटे ने अपना इस्तीफा देने के बाद कहा कि ” 22 जनवरी को मुझे टीका लगा था। यह टीका मैंने पेरू की एक यूनिवर्सिटी के ऑफर पर लगवाया जो पेरू में चीनी कंपनी सिनोफार्मा के ट्रायल की इंचार्ज है।ये टीका बचे हुए टीकों से लगवाया गया था।”

ट्विटर पर एलिजाबेथ ने लिखा, “मुझे पता है कि मैंने बहुत बड़ी गलती की है, इसलिए मैंने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली, लेकिन इस गलती के लिए मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।”

पेरू सरकार ने जनवरी 2021 की शुरुआत में सिनोफार्मा से कोरोना वैक्सीन की करीब तीन करोड़ 80 लाख डोज खरीदने की घोषणा की थी।

पेरू को एक सप्ताह पहले ही सिनोफार्मा से तीन लाख कोरोना की डोज मिली हैं। बीते मंगलवार से ही पेरू में आधिकारिक तौर पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुआ है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पेरू में कोविड-19 की वजह से करीब 44 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े: अभियान पर अंकित होते प्रश्नचिंह

ये भी पढ़े:जल जीवन मिशन में कहाँ हैं महिलायें ?

ये भी पढ़े:उद्धव सरकार ने क्यों की गवर्नर को वापस बुलाने की मांग

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com