Sunday - 10 November 2024 - 8:12 AM

सड़क हादसे में 15 मजदूरों की मौत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

महाराष्‍ट्र के जलगांव में तड़के सुबह एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 15 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि घटना में दो लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। ट्रक में सवार सभी लोग मजदूर थे।

बताया जा रहा है कि ये सभी मृतक अभोदा करहला और रावेर जिले के मजदूर थे। बीती देर रात किंगाओ गांव में मंदिर के पास एक पपीता से लदा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने की वजह से सभी मजदूर उसमें दब गये जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घयलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पपीते से भरा ट्रक धुले से रावेल की ओर जा रहा है। हालांकि हादसे के कारणों के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है।

&

;

मिली जानकारी के अनुसार पपीते से भरा एक ट्रक रावेल की ओर जा रहा था। तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही तेज शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में कुछ मजदूर भी बैठे थे।

वहीं पुलिस का कहना है कि  शुरुआती जांच से लगता है क‍ि ट्रक के ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिसके कारण ये हादसा हुआ है। पुलिस ने सभी शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com