जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ब्रांड इमेज मैनेजमेंट कंपनी कैवल्य कम्युनिकेशन के तत्वाधान में आयोजित एसबीआई टी-20 मीडिया कप में प्रहलाद की तेज पारी और विनोद की घातक गेंदबाजी की बदौलत दैनिक जागरण ने एसबीआई टी-20 मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में डिजिटल मीडिया को 27 रन से पराजित किया।
इसी प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में फोटो जर्नलिस्ट ने पॉयनियर को दस विकेट से पराजित कर पूरे अंक हासिल किए। सुबह की पाली में खेले गए पहले मुकाबले में दैनिक जागरण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 132 रन का ठीक ठाक स्कोर बनाया।
इस स्कोर में प्रहलाद सिंह ने 51 गेंदों पर 4 चौके से 45 रन की पारी खेली। वहीं रोहित ने 20 रन, सुनील सिंह ने 17 रन और राजीव बाजपेयी ने 15 रन का योगदान दिया।
डिजिटल मीडिया की तरफ से सौरभ व हिमांशु ने क्रमशः दो-दो विकेट चटकाये। जवाब में डिजिटल मीडिया की टीम 18.3 ओवर में 105 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
अभिषेक ने सबसे ज्यादा 16 रन बनाये। दैनिक जागरण से आलोक व विनोद ने क्रमशः तीन-तीन विकेट चटकाये। प्रहलाद सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इसी प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में फोटो जर्नलिस्ट ने पॉयनियर को दस विकेट से पराजित किया। पॉयनियर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 70 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
फोटो जर्नलिस्ट की तरफ से कायम रजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाये। जवाब में फोटो जर्नलिस्ट की टीम ने 8.5 ओवर में बगैर किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया। काशिफ हसन ने नाबाद 42 रन बनाये। शानदार प्रदर्शन के लिए काशिफ हसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।