जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 103 नये मामले आये हैं और राज्य में इससे रिकवरी का प्रतिशत अब 98 से अधिक हो गया है। सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने आज लोक भवन में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 1,21,440 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 2,95,61,480 सैम्पल की जांच की गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 103 नये मामले आये हैं और राज्य में इससे रिकवरी का प्रतिशत अब 98 से अधिक हो गया है।
ये भी पढ़े: इस BSP नेता को क्यों उठानी पड़ी रिवॉल्वर
ये भी पढ़े: वसंत पंचमीः क्या आप जानते हैं ये सुंदर कथा
उन्होंने बताया कि यूपी में पिछले 24 घंटे में 156 तथा अब तक 5,90,448 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,179 क्षेत्रों में 5,11,270 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,57,411 घरों के 15,27,66,050 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
ये भी पढ़े: बिक्री रिटर्न में खामी पाये जाने पर GST अधिकारी ले सकेंगे ये निर्णय
ये भी पढ़े: फ्रेंच मार्शल आर्ट स्वात की जल्द होगी स्टेट चैंपियनशिप
सहगल ने बताया कि 8.9 लाख स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंट लाइन कर्मियों को कोविड वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के बाद फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जा रहा है।
15 एवं 16 फरवरी को वैक्सीन के लिए चिन्हित लोगों को दो दिन पूर्व ही सूचित करने के निर्देश मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये हैं, जिससे कि सम्बंधित कर्मी समय से पहुंचकर वैक्सीन की डोज लगवा सके।
उन्होंने बताया कि सूबे में सर्विलांस का नया प्रयोग कर प्रत्येक परिवार तक पहुंच कर उनका हालचाल लेते हुए कोविड संक्रमण की जानकारी ली जा रही है।अब तक 2.95 करोड़ से अधिक कोविड-19 टेस्ट तथा 15.27 करोड़ से अधिक व्यक्तियों से संपर्क कर कोविड संक्रमण की जानकारी ली गयी है। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम हुआ है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रदेश सरकार के कोविड संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण की कार्ययोजना कारगर सिद्ध हो रही है। प्रदेश में सर्विलांस, कांट्रैक्ट ट्रेसिंग व एग्रेसिव टेस्टिंग से कोविड नियंत्रण में सफलता मिली है। सहगल ने बताया कि संक्रमण कम होने से औद्योगिक गतिविधियां तेजी से सामान्य हो रही हैं।
ये भी पढ़े: भारतीय सेना को मिला एक और युद्धक टैंक, जानिये क्या है खासियत
ये भी पढ़े: जब 100 के पार पहुंचा पेट्रोल, तो कैसे आ गयी बिक्री में रुकावट