Tuesday - 29 October 2024 - 6:00 PM

ग्रेटा टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नये कृषि कानून को लेकर किसान आन्दोलन से संबंधित स्वीडिश जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट के जरिये देश को बदनाम करने की कोशिश में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है।

दरअसल दिल्ली पुलिस भारत विरोधी अंतरराष्ट्रीय साजिश का खुलासा करने के लिए सख्ती बरत रही है। इस क्रम में दिल्ली पुलिस ने साजिश में शामिल 21 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को बंगलूरू से गिरफ्तार किया है। साइबर सेल ने टूलकिट मामले में पहली गिरफ़्तारी की है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की तरफ से टूलकिट मामले में 4 फ़रवरी को देश के खिलाफ हिंसा भड़काने, साजिश रचने और नफरत फैलाने का पहला मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद बीते दिन दिशा रवि को इस मामले के तहत गिरफ्तार किया गया। दिशा ‘फ्राइडे फॉर फ्यूचर’ अभियान के फाउंडर सदस्यों में से एक हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दिशा रवि ने माउन्ट कैर्मेल कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक किया है। मौजूदा समय में वो गुड माइल्क कंपनी के साथ जुडी हुई हैं। अपनी गिरफ़्तारी के वक्त भी दिशा घर से काम कर रही थी।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि किसानों से जुड़ी टूलकिट को एडिट किया। साथ ही उसमें कुछ चीज़ें जोड़कर आगे भेजा था।  फिलहाल पूछताछ जारी है।दिशा रवि के पिता मैसूरु में एक एथलेटिक्स कोच हैं, जबकि मां एक गृहिणी हैं।

वहीं इस मामले में ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। एफआईआर दर्ज होने के बाद ग्रेटा ने ट्वीट कर लिखा कि कोई भी धमकी उन्हें हिला नहीं सकती। उन्होंने लिखा कि, ‘मैं अभी भी किसानों के साथ खड़ी हूं और उनके शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का समर्थन करती हूं। नफरत, धमकी या मानवाधिकारों के उल्लंघन की किसी भी कोशिश से ये बदलने वाला नहीं है।’

क्या था मामला 

गौरतलब है कि जलवायु कार्यकर्ता ने किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया था, जिसमें एक टूलकिट शामिल थी। इस टूलकिट के तहत किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार को घेरने और भारत देश को बदनाम करने की साजिश रची गई थी। हालांकि, बाद में ये टूलकिट वाला ट्वीट डिलीट कर दिया गया और फिर एक अन्य टूलकिट जारी किया। इसके बाद इसका खुलासा हुआ जिसको लेकर बवाल मच गया ।

ये भी पढ़े : VIDEO: किसानों के आत्महत्या पर बोले कृषि मंत्री- वो घर रहते तो भी मरते

ये भी पढ़े : तो इस तरह से महाभियोग से बचे डोनाल्ड ट्रंप

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com