जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना वायरस का संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। यही वजह है कि अभी भी डॉक्टर मास्क और हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहें हैं।
इसी वजह से बाजार में तरह तरह के मास्क उपलब्ध हैं, जिनकी अधिकतम कीमत ज्यादा से ज्यादा 10 रुपये? 50 रुपये? 200 रुपये? या 500? हो सकती है। लेकिन इन दिनों एक ऐसे मास्क की चर्चा हो रही है जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
हाल ही में बॅालीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक ऐसा मास्क पहने दिखी जिसकी काफी चर्चा हो रही है। दरअसल दीपिका एक पार्टी में पहुंची थी जहां उन्होंने एक ब्लैक कलर का मास्क पहन रखा था। ये मास्क उनकी ब्लैक बॉडीसूट के साथ मैच कर रहा था।
इसमें खास बात ये है कि दीपिका ने जो मास्क पहना हुआ था इसकी कीमत एक या दो हजार रुपए नहीं बल्कि 25 हजार रुपए थी। यही वजह है कि दीपिका का यह मास्क काफी चर्चा में बना हुआ है।
खबरों के अनुसार, दीपिका का यह मास्क लुईस वेटॉन का है जोकि एक ऐसी कंपनी है जो महंगी कीमत वाली चीजों के लिए जानी जाती है। इस मास्क को लेकर कंपनी का ये दावा है कि अगर आप दिन भर भी इस मास्क का इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको किसी प्रकार की असुविधा महसूस नहीं होगी।आप दिन भर इस मास्क को पहन सकते हैं।