जुबिली न्यूज डेस्क
एक फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश किया था। बजट को लेकर तमाम प्रतिक्रियाएं आई थी। विपक्ष ने बजट को ‘अमीरों के हित’ वाला बजट बताया था। आम लोग भी इस बजट खुश नहीं हुए थे।
लेकिन सत्तारूढ भाजपा सरकार बजट को लेकर अपनी पीठ थपथपाने में आज भी लगी हुई है। बजट को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि है कि बजट को लेकर विपक्षी पार्टियां जानबूझकर झूठ फैला रही हैं, जबकि यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बढ़ावा देने वाला है।
शुक्रवार को सीतारमण ने राज्यसभा में कहा कि विपक्षी दल बजट पर ‘अमीरों के हित’ में होने का आरोप लगा रहा है कि जबकि असल में यह मोदी सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को मजबूती देने वाला और आत्मनिर्भर देश बनाने वाला है।
ये भी पढ़े: तो इस वजह से सुंदर पिचाई सहित 18 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
ये भी पढ़े: कौन है यह महिला जिसकी रिहाई की मनाई जा रही है खुशी?
बजट को लेकर राज्यसभा में हुई तकरीबन एक घंटे की बहस में सीतारमण ने कहा कि कोरोना काल के इस बजट का मकसद उन लोगों को जल्दी राहत देना है जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा जरूरत है।
वित्त मंत्री ने कहा, “इसके साथ ही हमारे बजट का लक्ष्य आने वाले दिनों में भारत की विकास नीति को स्थिर रखना है, ताकि भारत सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना रहे।”
Watch Live: Smt @nsitharaman replies to the debate on the Union Budget 2021-22 in the Rajya Sabha https://t.co/zjNnNVnIRX
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) February 12, 2021
वित्त मंत्री ने कहा कि सड़कें बनाने से लेकर कृषि और छात्रवृत्ति से लेकर बिजली जैसी लोक कल्याणकारी नीतियों के बावजूद विपक्ष बजट को लेकर यह भ्रम फैला रहा है कि सरकार इससे चंद कारोबारियों को फायदा पहुंचा रही है।
ये भी पढ़े: तमिलनाडु के सीएम ने भाजपा के साथ गठबंधन पर मुसलमानों से क्या कहा?
उन्होंने कहा, ” देश के गरीबों और जरूरतमंदों के की मदद के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं, बावजूद इसके झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि सरकार सिर्फ कुछ पूंजीपतियों के लिए काम करती है।”
हालांकि सीतारमण ने यह भी स्वीकार किया कि गरीबों के लिए और अधिक प्रयास किए जाने की जरूरत है।
ये भी पढ़े: हांगकांग के लोगों के लिए वतन छोड़ पाना आसान होगा ?
ये भी पढ़े: राहुल का तंज, कहा- चीन के सामने नरेन्द्र मोदी ने मत्था टेक दिया