Tuesday - 29 October 2024 - 1:29 PM

पत्नी ने कराया पति पर हमला, तो पुलिस क्यों जांच में उलझी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भागलपुर। एक ओर दुनिया में वेलेंटाइन वीक का जश्न मनाया जा रहा है और एक साथ जीने- मरने की कसमें खाई जा रही हैं, वहीं मंगलवार को जिस दिन दुनिया ‘प्रपोज डे’ मना रही थी, उसी दिन एक पति ने अपनी ही पत्नी पर जान से मारने की नीयत से हमला किये जाने का आरोप लगाया है। मामला बिहार के भगलपुर जिले में जीरो माइल थाना क्षेत्र का है।

जीरो माइल के रानी तालाब क्षेत्र निवासी सुजीत कुमार की पहली पत्नी ने तलाक लेकर दूसरे के साथ विवाह कर लिया था। सुजीत का आरोप है कि मेरी पहली पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। दूसरी पत्नी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मुझे मारने की कोशिश की। इसलिए अब तो सभी अरमान समाप्त हो गए।

ये भी पढ़े: बेटे संग नताशा की तस्वीरें मचा रही धमाल

ये भी पढ़े: सवालों के घेरे में भीमा-कोरेगांव मामला

सुजीत ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी पुष्पा ने अपने साथियों के साथ मंगलवार की रात जब वह सो चुका था तब उस पर हमला किया। उस दौरान उन पर चाकुओं और सरिया से वार किये गये। उसे मरा समझकर सभी हमलावर भाग निकले। सुजीत हमले के बाद बेहोश हो गए थे, जब उन्हें होश आया तब उन्होंने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया। लोगों ने बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़े: देश के जेलों में बंद 65 फीसदी कैदी हैं एससी, एसटी और ओबीसी

ये भी पढ़े: तो क्या प्राइवेट नौकरी करने वालों की बढ़ने वाली है सैलरी

बता दें कि सुजीत की दो शादियां हुई है। साल 2000 में उसकी पहली शादी सोनी देवी से हुई थी। उससे एक भी बच्चा नहीं हुआ था। सोनी ने सुजीत से तलाक ले लिया और दूसरे से विवाह कर लिया। इसके बाद 2017 में सुजीत ने दूसरी शादी पुष्पा देवी से की थी। पुष्पा पहले से शादीशुदा थी। पहले वाले पति से उसे एक लड़की भी थी।

सुजीत ने आरोप लगाया है कि पुष्पा उससे बराबर झगड़ा करने लगी थी, उसकी दोस्ती अन्य लोगों से भी थी। उन लोगों के साथ ही आवाजाही करने लगी थी। मना करने पर वो मंगलवार की देर रात जब सो गया तब उसके ऊपर हमला कर हत्या का प्रयास किया गया।

दूसरी तरफ पुष्पा ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि सुजीत ही उनकी दुनिया है, उसे मारकर क्या मिलेगा। सुजीत से प्यार के कारण ही पहला घर छोड़कर साथ चली आई, अब ये सब करके वो क्या करेगी।

पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। दोनों पक्षों का बयान लिया जा चुका है। पुलिस की माने तो इनके आसपास के लोगों से भी पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।

ये भी पढ़े: बेटे संग नताशा की तस्वीरें मचा रही धमाल

ये भी पढ़े: बंगाल में गरजे शाह, बोले चुनाव बाद ममता भी बोलेंगी जय श्री राम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com