Tuesday - 29 October 2024 - 7:04 AM

पहली तीन तिमाहियों के दौरान अनाज के निर्यात में कितना आया उछाल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज कहा कि भारत के अनाज- चावल, गेहूं और मोटे अनाज के निर्यात में 2020-21 वित्तीय वर्ष की पहली तीन तिमाहियों के दौरान प्रभावशाली वृद्धि देखी गई।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा आज जारी विज्ञप्ति में बताया कि आंकड़ों के अनुसार अनाज का निर्यात पिछले वर्ष की इस अवधि के दौरान 32,591 करोड़ रुपए से बढ़कर 49,832 करोड़ रुपए (4581 अमेरिकी डॉलर) हो गया।

ये भी पढ़े: CM योगी ने बताया किसके लिए शुरू किया ‘मिशन शक्ति’ अभियान

ये भी पढ़े: यूपी के 32 जिलो में नहीं मिले कोरोना केस

अनाज के निर्यात में 52.90% और अमेरिकी डॉलर में 45.81% की वृद्धि देखी गई। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण अनुसूचित उत्पादों के कुल निर्यात में अनाज निर्यात के मूल्य का कुल हिस्सा अवधि में 48.61% था।

विज्ञप्ति के अनुसार अप्रैल- दिसंबर 2020 के आंकड़ों के अनुसार, बासमती चावल का निर्यात 2,038 करोड़ (2947 अमेरिकी डॉलर) के मुकाबले पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 20,926 करोड़ (2936 अमेरिकी डॉलर) दर्ज किए गए। इस सुगंधित और लंबे समय तक दाने वाले चावल के निर्यात में रुपए अवधि में 5.31% और डॉलर में 0.36% की वृद्धि देखी गई।

ए.पी.डा. के तहत उत्पादों के कुल निर्यात में बासमती चावल के निर्यात का हिस्सा 21.44% था। भारत से बासमती चावल के निर्यात का प्रमुख स्थान ईरान, सऊदी अरब, इराक, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, यूरोपीय देशों आदि सहित देशों को है।

2020-21 की पहली तीन तिमाहियों के दौरान, गैर-बासमती चावल की शिपमेंट में प्रभावशाली वृद्धि देखी गई। गैर-बासमती चावल का निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2020 के दौरान 22,856 करोड़ (3068 यूएस डॉलर मिलियन) था, जबकि अप्रैल-दिसंबर 2019 की अवधि के दौरान यह 10,268 करोड़ (1448 अमरीकी डॉलर) था।

ये भी पढ़े: स्ट्रीट वेंडर्स को मिलने वाले बैंक लोन की मंजूरी में विलंब न हो: शिवराज

ये भी पढ़े: जब हंगामा बढ़ा तो PM मोदी ने कहा-अधीर रंजन जी बहुत ज्यादा हो गया…

गैर-बासमती के निर्यात की अवधि में 122.61% और 111.81% डॉलर की वृद्धि देखी गई। ए.पी.डा. उत्पादों के कुल निर्यात में गैर-बासमती चावल के निर्यात का हिस्सा 22.32% है। भारत, नेपाल, बेनिन, संयुक्त अरब अमीरात, सोमालिया, गिनी और एशिया, यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में कई अन्य देशों सहित गैर-बासमती चावल का निर्यात करता है।

अप्रैल-दिसंबर 2020 की अवधि के दौरान, गेहूं का निर्यात 1,870 करोड़ (252 यूएस डॉलर मिलियन) तक बढ़ गया था। एक साल पहले समान चरण के दौरान 336 करोड़ (48 यूएस डॉलर मिलियन) की सूचना दी गई थी। प्रवृत्ति के अनुसार रुपए की अवधि में 456.41% और 431.10% डॉलर की वृद्धि हुई है।

ए.पी.डा. के अनुसूचित उत्पादों के कुल निर्यात में गेहूं के निर्यात का हिस्सा 1.84% है। गेहूं के लिए प्रमुख निर्यात गंतव्य में नेपाल, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।

ये भी पढ़े: ICC Test Rankings : जो रुट ने विराट को छोड़ा पीछा

ये भी पढ़े: इस दिन से होगा U P बोर्ड परीक्षाओं का आगाज

अप्रैल-दिसंबर 2020 के अनुसार अन्य अनाज- बाजरा, मक्का और अन्य मोटे लाभ का निर्यात अप्रैल-दिसंबर 2020 के दौरान रुपए के मुकाबले 3,067 करोड़ (413 अमरीकी डॉलर) था। पिछले वर्ष में 1061 करोड़ (149 यूएस डॉलर) की सूचना दी गई। चालू वित्त वर्ष में रुपए की अवधि में 189.09% और डॉलर के संदर्भ में 177.02% की वृद्धि हुई है।

ए.पी.डा. के अनुसूचित उत्पादों के कुल निर्यात में अन्य अनाजों के निर्यात का हिस्सा 3.01% है। अन्य अनाज के लिए निर्यात गंतव्य में संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, नेपाल, संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी और जापान शामिल हैं।

चावल के निर्यात में तेज वृद्धि, विशेष रूप से एक ऐसे चरण के दौरान, जहां विश्व स्तर पर कोविंड-19 महामारी ने कई वस्तुओं के आपूर्ति परिवर्तन को बाधित किया है, सरकार को सभी कोविड-19 सुरक्षा सावधानी बरतते हुए चावल के निर्यात को सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र उपाय करने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

चावल निर्यात को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने ए.पी.डा. के तत्वावधान में, चावल निर्यात संवर्धन मंच (आर.ई.पी.एफ.) की स्थापना की थी। आर‌.ई.पी.एफ. में चावल उद्योग, निर्यातकों, ए.पी.ई.डी.ए. वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों और पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सहित प्रमुख चावल उत्पादक राज्यों के निदेशकों के प्रतिनिधि हैं।

ये भी पढ़े: अपनी जनसंख्या घटने से परेशान हुआ चीन

ये भी पढ़े: मोदी सरकार की आपत्ति पर ट्विटर ने अपने जवाब में क्या कहा?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com