लखनऊ। यूपी 32 नाइट्स लखनऊ चेस क्लब के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित एक मुकाबले में जीत से सक्षम शुक्ला चैंपियन बने। लेख राज मार्केट ब्लाक ए इंदिरा नगर में खुली इस क्लब के बारे में यूपी 32 नाइट्स लखनऊ चेस क्लब के संस्थापक अक्षय नातू ने बताया कि इस क्लब का नाम यूपी 32 नाइट्स इसलिए पड़ा क्योंकि यूपी 32 आफिशियल रजिस्ट्रेशन नंबर है और शतरंज के बोर्ड पर भी 32 खाने होते है।
उन्होंने बताया कि लाकडाउन के दौरान आनलाइन इवेंट में हिस्सा लेने के बाद ये योजना बनी कि चूंकि शतरंज लखनऊ की विरासत है इसलिए इसे क्लब का रूप दिया जाये।
उन्होंने बताया कि हमारी योजना है कि आने वाले समय में शतरंज एसोसिएशन से संपर्क करके भी शतरंज के प्रसार के सिलसिले को आगे बढ़ाया जाये। इस अवसर पर कार्यक्रम के सह आयोजक मनीष सिंह, सैंडविच क्लब, इंदिरा नगर भी उपस्थित रहे।