जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर लगातार घमासान देखने को मिल रहा है। सरकार किसी तरह से इस कृषि कानून को रद्द नहीं करना चाहती है जबकि किसान इसे रद्द करने के लिए कह रहे हैं। मामला भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में पहुंच गया है।
विदेश की कई बड़ी हस्तियां ने किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय रखी हैं। किसान आंदोलन को लेकर राज्य सभा में भी बहस देखने को मिल रही है।
दरअसल पीएम मोदी ने इसको लेकर राज्यसभा में बयान दिया है। पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देने के दौरान किसान आंदोलन को लेकर भी चर्चा की है।
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों से बातचीत करने का न्यौता दिया है और आंदोलन खत्म करने के लिए कहा है। इस दौरान राज्यसभा में पीएम मोदी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर भी बयान दिया है।
मोदी ने कहा कि MSP न्यूनतम समर्थन मूल्य था, MSP न्यूनतम समर्थन मूल्य है और MSP न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहेगा। पीएम मोदी के बयान के बाद राकेश ने टिकैत ने भी बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़ें: पीएफधारकों की चिंता बढ़ाने वाली है यह खबर
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने क्यों की ट्विटर से ये गुजारिश
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के अनुसार MSP पर क़ानून बने यह किसानों के लिए फायदेमंद होगा। देश में भूख से व्यापार करने वालों को बाहर निकाला जाएगा।
देश में अनाज की कीमत भूख से तय नहीं होगी। प्रधानमंत्री को अपील करनी चाहिए कि विधायक और सांसद अपनी पेंशन छोड़े उसके लिए यह मोर्चा धन्यवाद करेगा।
MSP पर क़ानून बने यह किसानों के लिए फायदेमंद होगा। देश में भूख से व्यापार करने वालों को बाहर निकाला जाएगा। देश में अनाज की कीमत भूख से तय नहीं होगी। प्रधानमंत्री को अपील करनी चाहिए कि विधायक और सांसद अपनी पेंशन छोड़े उसके लिए यह मोर्चा धन्यवाद करेगा: राकेश टिकैत, BKU pic.twitter.com/ij4yjxtpHk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2021
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट : फेसबुक पर लड़की का रिक्वेस्ट भेजना सेक्स पार्टनर की तलाश करना नहीं
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : क्या खालिस्तान के सपने को फिर मिल रहा है खाद-पानी
क्या कहा था पीएम मोदी ने राज्यसभा में
पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि हम सब मिल-बैठकर बात करने को तैयार हैं। मैं आज सदन से सभी को निमंत्रण देता हूं। पीएम ने न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहने की बात कही है।
उन्होंने कहा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) जारी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘MSP था, MSP है और MSP रहेगा। हमें भ्रम नहीं फैलाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: क्यों बढ़ रही हैं हिमस्खलन की घटनाएं ?
यह भी पढ़ें: ग्लेशियर त्रासदी पर उमा भारती ने कहा- मैं खिलाफ थी गंगा…
बता दें कि किसानों का आंदोलन अब तक जारी है और विदेशों में किसान आंदोलन को लेकर चर्चा देखने को मिल रही है। हालांकि सरकार इस आंदोलन को जल्द खत्म करने के लिए बार-बार कह रही है।