जुबिली न्यूज़ डेस्क
बीजिंग। चीन की सेना ने रविवार को पाकिस्तानी सेना को कोविड-19 के टीकों की एक खेप मुहैया करायी। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान को उसके पुराने सहयोगी चीन से कोरोना वायरस टीके की 5 लाख खुराक प्राप्त हुई थी।
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना चीनी सेना से कोविड-19 टीके की सहायता प्राप्त करने वाली पहली विदेशी सेना बन गई है। हालांकि इस बयान में पाकिस्तान सेना को आपूर्ति किए गए टीकों की संख्या का उल्लेख नहीं किया गया है।
ये भी पढ़े: लोकतंत्र को कठपुतली बनाने पर तुला भीडतंत्र
ये भी पढ़े: लल्लू बोले विधानभवन के सामने आत्मदाह के प्रयास भ्रष्ट तन्त्र का आईना
ये भी पढ़े: मंत्री मुख़्तार ने बताया ‘हुनर हाट’ के जरिये इतने लोगों को मिला रोजगार
ये भी पढ़े: वैज्ञानिकों की बात मानते तो तबाही का शिकार नहीं होता उत्तराखंड
ये भी पढ़े: IND vs ENG : ये वो गलती है जो पड़ सकती है TEAM INDIA पर भारी
पीएलए ने कंबोडियाई सेना से एक अनुरोध प्राप्त होने के बाद उसे भी कोविड-19 टीकों की एक खेप की आपूर्ति की है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, कंबोडियाई सेना चीन की सेना से कोविड-19 टीका की सहायता प्राप्त करने वाली विदेशी सेनाओं के पहले समूह में शामिल है।
पाकिस्तान सेना को आपूर्ति किये गए टीके पाकिस्तान को चीन की ओर से प्रदान की गई पांच लाख खुराक के कथित तौर पर अलावा है। पाकिस्तान को सोमवार को चीन से कोरोना वायरस टीके की 5 लाख खुराक की पहली खेप मिली थी।
यह टीका ऐसे समय मिला जब पाकिस्तान में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 554,474 हो गई है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, 53 और मरीजों की मौत होने के साथ ही देश में मृतक संख्या बढ़कर 11,967 हो गई है।
ये भी पढ़े: अब किसकी जयंती मनाने जा रही है योगी सरकार
ये भी पढ़े: VIDEO : सुशांत की प्रेमिका ने क्यों बढ़ा दिया सोशल मीडिया का पारा