Sunday - 27 October 2024 - 5:48 PM

अब किसकी जयंती मनाने जा रही है योगी सरकार

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि योगी सरकार महाराजा सुहेलदेव की जयंती 16 फरवरी को पूरे प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाएगी। इस दौरान प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि बहराइच में उनकी कर्मभूमि चित्तौरा में स्मारक बनेगा और भव्य प्रतिमा लगेगी। इस अहम परियोजना का शिलान्यास 16 फरवरी को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली करेंगे।

मंत्री ने कहा कि यूपी सरकार चित्तौरा झील में महाराजा सुहेलदेव की भव्य प्रतिमा स्थापित करेगी इसके साथ ही पर्यटक सुविधाओं का विकास होगा और परिसर में दो हजार लोगों के बैठने के लिए सभागार और स्मारक बनाया जाएगा।

ये भी पढ़े: वैज्ञानिकों की बात मानते तो तबाही का शिकार नहीं होता उत्तराखंड

ये भी पढ़े: गंगा किनारे पड़ने वाले जिलों में क्यों हुआ हाई अलर्ट

ये भी पढ़े: IND vs ENG : ये वो गलती है जो पड़ सकती है TEAM INDIA पर भारी

ये भी पढ़े: मंत्री मुख़्तार ने बताया ‘हुनर हाट’ के जरिये इतने लोगों को मिला रोजगार

उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए ‘अभ्युदय योजना’ का शुभारंभ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बसंत पंचमी 16 फरवरी को करेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समस्त मण्डल मुख्यालयों पर 16 फरवरी बसंतपंचमी के दिन से सिविल सेवा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस आदि प्रतियोगी परीक्षा के पूर्व प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बसंतपंचमी के दिन ‘अभ्युदय योजना’ का शुभारम्भ किया जायेगा। इस योजना में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षार्थियों को परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। राजभर ने कहा है कि प्रदेश आत्मनिर्भर होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इससे प्रदेश की दिशा और दशा दोनों तेजी से बदल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार एवं उद्यम के नए मार्ग खुल रहे हैं। उत्तर प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों में तेजी से वृद्धि हो रही है और प्रदेश रोजगार परक प्रदेश की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

प्रदेश में युवाओं को पिछले लगभग 4 वर्षों में पारदर्शी तरीके से लगभग 4 लाख नौकरियां व रोजगार प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही लाखों की संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन किया गया है।

ये भी पढ़े: उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर तो ऐसी मची तबाही, देखें VIDEO

ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : क्या खालिस्तान के सपने को फिर मिल रहा है खाद-पानी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com