Monday - 28 October 2024 - 5:59 PM

गंगा किनारे पड़ने वाले जिलों में क्यों हुआ हाई अलर्ट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न हुई आपदा के मद्देनजऱ सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के संबंधित विभागों और अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया।

मुख्‍यमंत्री योगी ने उत्‍तराखंड को हर तरह का सहयोग उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ऑफिस के ट्वीट के अनुसार मुख्यमंत्री ने ग्लेशियर टूटने से उत्‍पन्‍न हुई परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश में संबंधित विभागों, अधिकारियों एवं राज्‍य आपदा मोचन बल को हाई-अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़े: वैज्ञानिकों की बात मानते तो तबाही का शिकार नहीं होता उत्तराखंड

ये भी पढ़े: मंत्री मुख़्तार ने बताया ‘हुनर हाट’ के जरिये इतने लोगों को मिला रोजगार

सीएम योगी ने गंगा नदी के किनारे पड़ने वाले सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को भी पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। 

ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : क्या खालिस्तान के सपने को फिर मिल रहा है खाद-पानी

ये भी पढ़े: ऐप ने जनवरी में कैसे तोड़ दिए इतने रिकॉर्ड, क्यों चर्चा में आया Telegram

वहीं यूपी के अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को आपदा अलर्ट जारी किया है।  उन्होंने कहा है कि गंगा नदी के किनारे पड़ने वाले जिलों में जल स्‍तर संबंधी सतर्कता की 24 घंटे निगरानी किए जाने की आवश्‍यकता है। इसके लिए राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्‍य आपदा मोचन बल और PAC की बाढ़ नियंत्रण कंपनी को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ यूपी के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तराखंड घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गंगा किनारे के समस्त जिला/पुलिस प्रसाशन, NDRF/SDRF और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। गंगा के किनारे निवास करने वाले सभी से अनुरोध है कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

बता दें कि बांध टूटने से नदी जल स्तर बढ़ने की आशंका है। टिहरी प्रशासन ने कीर्तिनगर, देवप्रयाग में नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का आदेश दिया है। वहीं देवप्रयाग संगम पर भी लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। नदी किनारे बस्तियों में रहने वाले लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में ले जाने का आदेश प्रशासन ने जारी किया है।

ये भी पढ़े: पुराने गाने को अपने अंदाज में लेकर आई दिशा पटानी, देखें वीडियो

ये भी पढ़े: उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर तो ऐसी मची तबाही, देखें VIDEO

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com