जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। पिछले छह वर्ष में ‘हुनर हाट’ के जरिये पांच लाख से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ‘हुनर हाट’ लखनऊ के रविवार को समापन पर अवध शिल्पग्राम में कहा ‘हुनर हाट’ में जहां एक ओर देश के हर क्षेत्र के स्वदेशी हस्तनिर्मित दुर्लभ उत्पाद उपलब्ध हुए, वहीं यहां आने वाले लोगों ने देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारंपरिक लजीज़ पकवानों का भी लुत्फ़ उठाया।
नकवी ने कहा कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा 22 जनवरी से सात फरवरी तक आयोजित 24वें ‘हुनर हाट’ में 29 लाख से ज्यादा लोगों ने आकर दस्तकारों एवं शिल्पकारों की हौसला अफजाई की और वे करोड़ों रूपये के स्वदेशी उत्पादों की ख़रीदारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान का अभिमान बनें।
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : क्या खालिस्तान के सपने को फिर मिल रहा है खाद-पानी
ये भी पढ़े: ऐप ने जनवरी में कैसे तोड़ दिए इतने रिकॉर्ड, क्यों चर्चा में आया Telegram
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने आगामी कार्यक्रमों का ब्यौरा देते हए कहा कि 25वें ‘हुनर हाट’ का आयोजन कर्नाटक के मैसूर में चाम्राज्यपुरम स्थित महाराजा कॉलेज ग्राउंड में छह से 14 फरवरी 2021 तक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ‘हुनर हाट’ का आयोजन नई दिल्ली (20 फरवरी से एक मार्च 2021 तक), कोटा (28 फरवरी से 7 मार्च 2021 तक), जयपुर, चंडीगढ़, इंदौर, मुंबई, हैदराबाद, रांची, सूरत/अहमदाबाद, कोच्चि, पुडुचेरी आदि स्थानों पर होगा।
ये भी पढ़े:पुराने गाने को अपने अंदाज में लेकर आई दिशा पटानी, देखें वीडियो
ये भी पढ़े: कुछ इस तरह चिल करती नजर आई आलिया भट्ट, देखें तस्वीरें
नकवी ने बताया कि लखनऊ के ‘हुनर हाट’ में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित 31 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 500 दस्तकार एवं शिल्पकाल शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि ये दस्तकार, शिल्पकार अपने साथ अजरख, बाघ प्रिंट, बाटिक, बनारसी साड़ी, बंधेज, बस्तर की जड़ी-बूटियां, ब्लैक पॉटरी, ब्लॉक प्रिंट, बेंत-बांस के उत्पाद, चिकनकारी, खादी के उत्पाद, कोटा सिल्क, लाख की चूड़ियाँ, पश्मीना शाल, रामपुरी वायलिन आदि स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पाद ले कर आये।
Union Minister of Minority Affairs, Shri Mukhtar Abbas Naqvi ji addressed the Press Conference on the closing day of #HunarHaat, Lucknow and briefed the press about the upcoming Hunar Haat
#VocalForLocal #UttarPradesh@naqvimukhtar@PMOIndia@myogiadityanath@mygovindia pic.twitter.com/NoA0lTgTqk— HunarHaat (@hunarhaat) February 7, 2021
मुख़्तार नकवी ने कहा कि ‘हुनर हाट’ में प्रतिदिन शाम को देश के जाने- माने कलाकारों द्वारा आत्मनिर्भर भारत विषय वस्तु पर पेश किये गए कार्यक्रम भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे।
कैलाश खेर (30 जनवरी), विनोद राठौर (28 जनवरी), सुदेश भोंसले (6 फरवरी), मोहित खन्ना (22 जनवरी), भुप्पी (23 जनवरी), रेखा राज (24 जनवरी), रानी इन्द्राणी (25 जनवरी), एहसान कुरैशी (चार फरवरी) जैसे प्रसिद्ध कलाकारों ने अपने कार्यक्रमों से लोगों को मंत्र मुग्ध किया। बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित 24वें ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था।
ये भी पढ़े: #INDvsENG: टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर तो ऐसी मची तबाही, देखें VIDEO