जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग सॉफ्टवेयर टेलीग्राम सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप बन गया है। इसने टिकटॉक, फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे ऐप्स को पीछे छोड़ दिया है।
सेंसर टावर की रिपोर्ट की माने तो जनवरी 2021 में टेलीग्राम दुनियाभर का ज्यादा डाउनलोडेड नॉन- गेमिंग ऐप रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलीग्राम को व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी को लेकर हुए विवाद का सीधा फायदा मिला है।
ये भी पढ़े: पुराने गाने को अपने अंदाज में लेकर आई दिशा पटानी, देखें वीडियो
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : क्या खालिस्तान के सपने को फिर मिल रहा है खाद-पानी
रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2021 में टेलीग्राम को 6.3 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स मिले हैं। इसे सबसे ज्यादा भारत में (24%) डाउनलोड किया गया है। यह जनवरी 2020 के मुकाबले 3.8 गुना है। वहीं इंडोनेशिया के यूजर्स टेलीग्राम डाउनलोड करने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे हैं।
ये भी पढ़े: Rose Day Special: जानें किस रंग के गुलाब का होता है क्या मतलब
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर तो ऐसी मची तबाही, देखें VIDEO
रिपोर्ट में दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप टिकटॉक रहा, जिसके ठीक बाद Signal और Facebook ने अपनी जगह बनाई है। वॉट्सऐप तीसरे से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
सेंसर टॉवर की इस रिपोर्ट में टिकटॉक सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप रहा लेकिन इसी बीच टेलीग्राम शीर्ष- 5 में अपनी जगह भी नहीं बना पाया थी। वॉट्सऐप के पॉलिसी विवाद ने उनके यूजर्स को जनवरी महीने में टेलीग्राम पर स्विच करने के लिए जोर दिया था। जिसके बाद वॉट्सऐप पिछले दिसंबर में तीसरे स्थान से फिसलकर जनवरी में पांचवें स्थान पर आ गया।
रिपोर्ट के अनुसार जनवरी में सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले नॉन- गेमिंग ऐप की लिस्ट में इंस्टाग्राम ने छठा स्थान हासिल किया। सेंसर टॉवर का कहना है कि इसमें जनवरी के बीच दुनिया भर में ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों के डाउनलोड शामिल हैं।
ये भी पढ़े: हाईकोर्ट : फेसबुक पर लड़की का रिक्वेस्ट भेजना सेक्स पार्टनर की तलाश करना नहीं
ये भी पढ़े: #INDvsENG: बैकफुट पर टीम इंडिया, लंच तक स्कोर 59-2