जुबिली स्पेशल डेस्क
चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में शुरू हो गया है। शुरुआती दो दिनों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
कप्तान जो रुट (218) के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे दिन आठ विकेट पर 555 रन का बड़ा स्कोर बनारक टीम इंडिया पर अच्छा खासा दबाव बना लिया है।
कप्तान जो रुट के साथ-साथ दूसरे दिन बेन स्टोक्स ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 82 तेज पारी खेली है। जरूरी बात यह है कि इंग्लैंड ने अभी अपनी पहली पारी घोषित नहीं की है।
हालांकि उम्मीद की जा रही है शायद सुबह भारत को बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड कह सकता है। कल के स्कोर तीन विकेट पर 263 रन से आगे इंग्लैंड ने खेलना शुरू किया और दूसरे दिन भी भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया।
पहले दिन की तरह दूसरा दिन भी जो रूट का बल्ला रनों की बारिश करता नजर आया। जो रूट ने 377 गेंदों में 19 चौकों और दो छक्कों के बल पर 218 रन बड़ी पारी खेलकर पॉवेलियन लौटे।
इतना ही नहीं रुट ने छक्का जड़कर अपना दोहरा शतक पूरा किया। इसके साथ अपने 100वें टेस्ट को रुट ने और यादगार बना डाला।
इससे पूर्व पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज इंजमाम ने भारत के खिलाफ अपने 100वें मैच में 184 रन बनाये थे। बात अगर भारतीय गेंदबाजी की जाये तो बेहद खराब रही है।
आलम तो यह रहा कि दिन भर भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे। ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह व नदीम ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये।
मैच के तीसरे दिन अब भारतीय बल्लेबाजों पर नजरे होगी। अगर इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों शुरुआती ओवर में विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो टीम इंडिया की मुश्किले बढ़ सकती है। अब देखना होगा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रहाणे चेन्नई में किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं।