जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। देश टीकाकरण शुरू होने से राहत महसूस कर रहा है। इस बीच अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर ने कोरोना वैक्सीन के मंजूरी के लिए दिये गए आवेदन को वापस ले लिया है। बता दें कि फाइजर ने भारत में अपने कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए सरकार के सामने आवेदन किया था।
ये भी पढ़ें: पति- पत्नी का झगड़ा बना आफत, पति ने उठा लिया ये कदम
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ”फाइजर ने अपने कोविड-19 टीके के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी देने के विषय पर तीन फरवरी को भारतीय औषधि महानियंत्रक की विशेषज्ञ समिति की बैठक में भाग लिया था। बैठक में हुई चर्चा और अपनी समझ के आधार पर कंपनी ने अपना आवेदन वापस लेने का फैसला किया है।”
वहीँ कोरोना वैक्सीन लगाये जाने की गति को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर ऐसे ही टीकाकरण चलता रहा तो इसे पूरा होने में करीब 7 साल लग सकते हैं।
फाइजर ऐसी पहली दवा कंपनी है, जिसने भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से भारत में अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने का अनुरोध किया था। इससे पहले उसे ब्रिटेन और बहरीन में मंजूरी मिल चुकी थी।
ये भी पढ़ें: बंगाल: मशहूर बंगाली एक्टर दीपांकर डे तृणमूल कांग्रेस में शामिल
बयान में कहा गया है कि फाइजर डीजीसीआई के संपर्क में रहेगी और अतिरिक्त जानकारी के बाद मंजूरी के लिये दोबारा आवेदन करेगी। कंपनी ने दिसंबर 2020 में यह आवेदन दाखिल किया था।