जुबिली न्यूज डेस्क
चेन्नई के मद्रास क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा। कप्तान जो रूट और ओपनर सिबली के बीच हुई 200 रनों की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट नाबाद 128 बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं सिबली ने शानदार 87 रनों की पारी खेली।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाया है। उन्होंने शानदार शतक जड़ा है. उनके करियर का ये 20वां शतक है। उन्होंने लगातार तीन टेस्ट में शतक जड़े हैं।
England 263/3 (Joe Root 128*, Dominic Sibley 87, Jasprit Bumrah 40-2) at stumps on day 1 against India at MA Chidambaram Stadium, Chennai.
(Pic Courtesy: BCCI Twitter) #ENGvIND pic.twitter.com/jxnAQnQEI6
— ANI (@ANI) February 5, 2021
इससे पहले श्रीलंका में खेले दो टेस्ट में उन्होंने शतक बनाया था। रूट जब आज बल्लेबाजी करने आए तो इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 63 रन था। इसके बाद उन्होंने सिबली के साथ शतकीय साझेदारी की। 79 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 228 रन है।
दोनों टीमें इस प्रकार
भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसमीत बुमराह और शाहबाज नदीम
इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन