जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत में इन दिनों कृषि कानूनों को लेकर बवाल मचा हुआ है। आलम तो यह है किसानों का आंदोलन अब भी जारी है। इतना ही नहीं किसानों के इस आंदोलन को लेकर भारत ही नहीं विदेशों में चर्चा हो रही है।
अब इस आंदोलन को लेकर खिलाड़ी भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद भारतीय टीम की मीटिंग में खिलाडिय़ों ने भी किसान आंदोलन चर्चा की है।
इस बात खुलासा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने की है। भारत और इंग्लैंड के बीच कल से पहला टेस्ट मैच चेन्नई में शुरू हो रहा है।
मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम की मीटिंग हुई और इस मीटिंग में जहां खेल के साथ साथ किसान आंदोलन का मामला भी उठा।
जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाडिय़ों ने किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की है। इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि टीम की बैठक में किसान आंदोलन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
कल से शुरू हो रहे चेन्नई टेस्ट से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने ये बात कही। विराट कोहली से जब किसान आंदोलन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने टीम मीटिंग में संक्षेप में चर्चा की। सभी ने इस बारे में अपनी राय व्यक्त की।
Any issue which is present in the country, we do talk about it & everyone has expressed what they had to say about the issue. We briefly spoke about it in the team meeting and then we carried on discussing the team's plans: Team India Captain Virat Kohli (File pic)#FarmLaws pic.twitter.com/sgqOASbU2D
— ANI (@ANI) February 4, 2021
इससे पहले विराट कोहली ने इससे पहले बुधवार को ट्वीट भी किया था। उन्होंने कहा कि असहमति के इस समय हम सभी एकजुट रहें किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं। मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल आएगा। इससे सभी मिलकर आगे बढ़े।
Let us all stay united in this hour of disagreements. Farmers are an integral part of our country and I'm sure an amicable solution will be found between all parties to bring about peace and move forward together. #IndiaTogether
— Virat Kohli (@imVkohli) February 3, 2021
रोहित शर्मा ने ट्वीट किया था, भारत हमेशा तब मजबूत हुआ है जब हम सब एकजुट होकर रहे हैं और समाधान निकालन वक्त की मांग है।
हमारे किसान हमारे राष्ट्र की भलाई में बहुत अहम रोल निभाते हैं और मुझे यकीन है कि हर कोई समाधान निकालने में अपना रोल बखूबी निभाएगा।
https://twitter.com/ImRo45/status/1357029409593561088?s=20
किसान आंदोलन को लेकर सचिन ने क्या कहा
सचिन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय संप्रभुता से किसी भी तरह का कोई भी समझौता नहीं होगा और सभी तरह की विदेशी ताकतें इससे दूर रह। भारतीय लोग भारत को जानते हैं और भारत के लिए फैसला भारतीयों को ही लेना चाहिए. आइए एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रह।
India’s sovereignty cannot be compromised. External forces can be spectators but not participants.
Indians know India and should decide for India. Let's remain united as a nation.#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2021
बता दें कि भारत औ इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुक्रवार से शुरू हो रही है। दोनों टीमों ने गुरुवार को जमकर पसीना बहाया है। हालांकि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है।