जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सभी वर्गों के कल्याण के लिए राज्य सरकार चिंतित है। समाज के निर्धन वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी खजाने पर पहला अधिकार गरीबों का ही है। मुख्यमंत्री आज निवास पर उनसे भेंट करने आए शिया समाज के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मध्यप्रदेश में आम जनता की भलाई के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयास अनूठे हैं। जहां सरकार ने कोविड जैसी चुनौती से निपटने में पूरी सक्रियता दिखाई, वहीं लोगों को सुदृढ़ कानून व्यवस्था का लाभ भी दिलवाया जा रहा है।
ये भी पढ़े: तो इस वजह से ट्विटर ने कंगना के हटाये ये ट्वीट
ये भी पढ़े: केंद्र ने कम की ‘केजरीवाल की पावर’, LG को दिए अधिकार: सिसोदिया
अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही से सभी प्रसन्न हैं। आम लोगों ने राहत महसूस की है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि नागरिकों के हित में भी सभी तरह के माफिया के विरूद्ध सख्त कदम उठाये गये हैं। यह अभियान जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण के लिए राज्य सरकार सजग है। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री राम खेलावन पटेल उपस्थित थे। भेंट करने वालों में शिया धर्मगुरु सैयद कल्वे जवाद, रजा हुसैन, हैदर, गुलाम हैदर, जलाल उद्दीन और जावेद वहाब शामिल थे।
ये भी पढ़े: रामपुर में प्रियंका बोली- ‘किसान की शहादत व्यर्थ नहीं होने देंगे’
ये भी पढ़े: चीन के स्कूलों में छात्र पढ़ेंगे ‘शी चालीसा’