जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी किसान नवरीत सिंह की अंतिम अरदास में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने नवरीत के परिजनों से मुलाकात की। प्रियंका ने कहा कि नवरीत की शहादत व्यर्थ नहीं होने देंगे।
प्रियंका ने कहा कि आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को वापस न ले ले। प्रियंका ने कहा कि सरकार किसानों पर जुल्म कर रही है।
मैं इस परिवार को कहना चाहती हूँ आप अकेले नहीं हैं आपके साथ इस देश का एक-एक देशवासी खड़ा है चाहे वो किसी भी धर्म का क्यों न हो इस देश के कोने-कोने का किसान आपके साथ खड़ा है।
– श्रीमती प्रियंका गाँधी जी
शहीद किसान नवरीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए। pic.twitter.com/Rr2tjSkYVv
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 4, 2021
प्रियंका गांधी ने नवरीत सिंह के दादा का नाम लेकर कहा, ‘मैं हरदीप सिंह को कहना चाहती हूं कि आपके पोते की शहादत हम व्यर्थ नहीं होगे। इस आंदोलन को तब तक जारी रखेंगे जब तक ये तीन काले कानून सरकार वापस नहीं लेगी। सत श्री अकाल। वाहे गुरु जी की फतह, वाहे गुरु जी का खालसा।’
कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने दिल्ली में किसानों की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए किसान नवरीत सिंह के दादाजी, पिताजी से मुलाकात कर उनके इस अपार दुख में उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।#कांग्रेस_सदैव_किसानों_के_साथ pic.twitter.com/l2Z7e5eyCZ
— Congress (@INCIndia) February 4, 2021
नवरीत की अंतिम अरदास में पहुंचकर प्रियंका गांधी ने कहा, ‘ये तीन काले कानून हैं सरकार इन्हें वापस नहीं लेना चाहती है। सरकार को वापस लेना ताहिए। किसान पर बहुत बड़ा जुल्म हो रहा है लेकिन इससे भी बड़ा जुल्म तब होता है जब ये शहीदों को आतंकवादी कहते हैं। जब ये किसान के आंदोलन को अपने लिए एक राजनीतिक साजिश की तरह से देखते हैं। ये बहुत बड़ा जुल्म है।’
प्रियंका ने कहा, ‘अगर एक नेता देश के किसान, देश के गरीब हर एक देशवासी की आवाज नहीं सुन सकता, अगर वह आवाज उठाए तो उसे तरह-तरह के नाम दिए जाते हैं लेकिन ये कभी नहीं कहा जाता है कि हां तुम मेरे साथी हो मेरे देशवासी हो। तुम्हारे दिल में दर्द है वो मेरा दर्द है आओ मैं तुम्हारी बात सुनूंगा। अगर वो नेता ऐसे नहीं कर सकते तो कुछ काम के नहीं रहे।’
जो सत्ता देता है, आप उसी से मिलने नहीं जा सकते। और कहते हैं कि हम बस एक फ़ोन दूर हैं।
– आदरणीय श्रीमती @priyankagandhi जी@INCUttarPradesh pic.twitter.com/FgYfhdG7Uc
— Lalan Kumar (@LalanKumarINC) February 4, 2021
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह मौका नहीं है कि हम राजनीतिक बात करें लेकिन हम ऐसा जुल्म सह नहीं सकते जो सच्चाई है वह सच्चाई है। कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है। ये एक सच्चा आंदोलन है। ये आपका आंदोलन है। किसानों का आंदोलन है। एक-एक देशवासियों का आंदोलन है। इसलिए मैं यहां आज आई क्योंकि मैं इस परिवार को कहना चाहती हूं कि आप अकेले नहीं है। आपके साथ एक-एक देशवासी खड़ा है चाहे वह किसी भी धर्म का हो। आपके साथ कोने-कोने से किसान खड़ा है।’
ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम स्टोरीज के लिए जल्द लॉन्च होगा वर्टिकल फीड
बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान नवरीत सिंह की मौत हो गई थी। कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के दावे को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि नवरीत की मौत पुलिस की गोली से हुई है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली लगने की बात नही हैं।