Wednesday - 30 October 2024 - 6:30 AM

इकाना पहुंचे शाह तो जाग उठी मेजबानी की आस

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूं तो बीसीसीआई सचिव जय शाह राजधानी लखनऊ में बुधवार को क्रिकेट खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के लिए पहुंचे थे लेकिन उनके इस दौरे के बाद लखनऊ में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

दरअसल अवॉर्ड समारोह के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने लगे हाथों अटल बिहारी इकाना स्टेडियम का निरीक्षण भी कर डाला है।

इसके साथ ही उन्होंने अटकलों को जन्म दे दिया है जिसमें कहा जा रहा है कि आने वाले समय में यहां पर टी-20 विश्व कप के कुछ मुकाबले आयोजित किये जा सकते हैं।

यह भी पढ़े : तो इस वजह से पहली बार नहीं होगा रणजी ट्राफी का आयोजन

जरूरी बात यह है कि जय शाह ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों के साथ एक बैठक की है। इस बैठक में उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : Pak vs SA : पाकिस्तान ने द.अफ्रीका को चौंकाया

बैठक में क्या बात हुई इसको लेकर हमारे सूत्र बता रहे हैं कि आईपीएल और टी-20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई है।

बताया जा रहा है कि यूपीसीए ने स्टेडियम को लेकर जय शाह से बातचीत हुई है। इसके साथ ही इकाना स्टेडियम की दावेदारी और उसकी क्षमताओं को देखकर जय शाह खुश नजर आ रहे हैं। हमारे सूत्र की माने तो उन्होंने कहा कि यह विश्व के खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है।

उधर यूपीसीए से  मिली जानकारी के अनुसार जय शाह इकाना स्टेडियम की खूबसूरती और सुविधाओं से काफी खुश नज़र आए और 2022 में Ekana स्टेडियम को IPL और T20 World Cup के कुछ मैचों की मेजबानी की आस जग गई है।

यह भी पढ़े :  IPL-14 : इस दिन होगी नीलामी

इस दौरान बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने यूपी के खिलाडिय़ों को सम्मान भी किया। समारोह में कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी जीतने वाली अंडर-19 के साथ अंडर-19 में चैंपियन बालिका टीम को सम्मानित किया गया।

कूच बिहार ट्रॉफी की विजेता टीम को 20 लाख और वीनू मांकड़ ट्रॉफी व बालिका टीम को दस-दस लाख रुपए के चेक दिए गए। इसके आलावा यूपी के अंतरराष्ट्रीय सितारों को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, और यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह भी मौजूद थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com