जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में DIOS कार्यालय में दलित लिपिक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई गई है। पुलिस ने रामदेव इंटर कालेज जकरिया रसड़ा के प्रबंधक राकेश सिंह समेत छह लोगों पर SC/ST के साथ अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
Dios ऑफिस बलिया में लिपिक के साथ हुए मारपीट के संबंध में पुलिस अधीक्षक बलिया की बाईट।@Uppolice @adgzonevaranasi @digazamgarh @bstvlive @balliakhabar @dmballia pic.twitter.com/oRYZAimdHM
— Ballia Police (@balliapolice) February 3, 2021
बता दें कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी राकेश सिंह DIOS कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक अनिरुद्ध आर्य के साथ पहले दुर्व्यवहार किया उसके बाद मारपीट भी की।
बलिया- DIOS कार्यलय में तैनात वरिष्ठ लिपिक की लात घूसों से पिटाई।
इतने से जी नहीं भरा तो पिस्टल दिखा कर चुप रहने को कहा।
दबंग प्रबंधक की करतूत CCTV कैमरे में कैद। pic.twitter.com/YVwfCW8TTo— Manoj Pandey (@manojpandeylive) February 2, 2021
अनिरुद्ध आर्य का कहना है कि राकेश सिंह के स्कूल में नकल हो रही थी, जांच में पकड़े जाने के बाद नाराज राकेश और उनके साथी कार्यालय में आकर हमे धमकाने लगे और मारपीट करने लगे।
ये भी पढ़े: CM योगी बने गुरु, मंत्रियों को सिखाये हाईटेक बनने के गुर
ये भी पढ़े: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए इस खिलाड़ी का दावा मजबूत
गौरतलब है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक अनिरुद्ध आर्य के साथ हुए मारपीट व दुर्व्यवहार को लेकर मंगलवार को कर्मचारियों ने धरना भी दिया था।
साथ ही आरोप लगाया कि रामदेव इंटर कालेज जकरिया रसड़ा के प्रबंधक राकेश सिंह एवं उनके साथियों ने सोमवार को लिपिक के साथ मारपीट व गाली गलौज करते हुए रिवाल्वर तान दिया था।
इस दौरान जिला प्रशासन से उनके रिवाल्वर के लाइसेंस व उनके विद्यालय की मान्यता रद करने सहित दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की।