जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो शुरुआती दौर में खूब नाम कमाते हैं लेकिन बाद में वो एकाएक फिल्म इंडस्ट्री से गायब भी हो जाते हैं।
इतना ही नहीं कई ऐसी एक्ट्रेस है जो बॉलीवुड में डेब्यू तो अच्छा करती है लेकिन बाद में उनका करियर उम्मीद के मुताबिक नहीं रहता है।
शुरुआत आठ दस फिल्मों के बाद एकाएक गुमनामी की दुनिया में चले जाते हैं। कभी-कभी यही सितारे छोटे पर्दे का रूख भी कर लेते हैं।
अगर बात बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा उन्हीं एक्ट्रेसों में शुमार है जिनका करियर शुरुआती दौर में खूब चला था लेकिन बाद में वो एकाएक बॉलीवुड से गायब हो गई थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने साल 2000 में बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद काफी समय से फिल्मों से गायब हो गई थी लेकिन साल 2018 में फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में काफी समय बाद नजर आई थी।
हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही थी। फिल्मों में नजर नहीं आने को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इसको लेकर कहा कि वह बॉलीवुड से गायब हैं और वह खुद को बेचने के लिए नहीं हैं।
प्रीति जिंटा ने यह बात स्पॉटब्वॉय को दिए इंटरव्यू में कहा है। उन्होंने आगे कहा कि मैं एक ऐसी इंसान बिल्कुल नहीं हूं जो खड़ी हो और किसी भी चीज के लिए शिकायत करने लगे।
मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। अगर मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हूं तो इसका केवल एक कारण है, वह यह कि मैं खुद को बेचने के लिए नहीं हूं।
आप मुझे खबरों में आने के लिए फिल्मी दुनिया में कोई स्पेस खरीदते नहीं देखेंगे। मैं जो काम करती हूं, उसके लिए सराहना पाना चाहती हूं।