जुबिली स्पेशल डेस्क
गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी दिल्ली में किसानों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर बवाल हुआ है। आलम तो यह है कि पुलिस को इसे काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा है।
इतना ही नहीं इस दौरान आंसू गैस के गोले दागकर आंदोलनरत किसानों का काबू करने की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक इस दौरान करतब दिखाते समय एक ट्रैक्टर पलट गया और एक चालक की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है।
इसके साथ ट्रैक्टर रैली के दौरान कई जगह से हिंसा की खबर दिन भर आई है। इस हिंसा को लेकर राजनीतिक दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस से लेकर शिवेसना ने इस हिंसा की कड़ी निंदा की है।
हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है। चोट किसी को भी लगे, नुक़सान हमारे देश का ही होगा।
देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 26, 2021
आज गणतंत्र दिवस के अवसर उप्र में सपा ने विभिन्न जगहों पर शांतिपूर्ण ट्रैक्टर परेड करके किसानों के साथ चलने का संकल्प और भी मज़बूत किया है.
शोषणकारी-दमनकारी भाजपा सरकार अब अपने दिन गिनना शुरू कर दे. #किसान#नयी_हवा_है_नयी_सपा_है#बाइस_में_बाइसिकल#नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/2XqPtT3HGl
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 26, 2021
Shocking scenes in Delhi. Violence by some elements is unacceptable. It'll negate goodwill generated by peacefully protesting farmers. Kisan leaders have disassociated themselves & suspended Tractor Rally. I urge all genuine farmers to vacate Delhi & return to borders: Punjab CM pic.twitter.com/0hQ6rgsugz
— ANI (@ANI) January 26, 2021
Nobody will support whatever happened today but the reason behind it cannot be ignored either. Those sitting calmly grew angry, the Centre didn't fulfill its responsibility. Govt should act maturely & take the right decision: NCP Chief Sharad Pawar on the tractor rally in Delhi https://t.co/bJYo0l1fpb
— ANI (@ANI) January 26, 2021
Shiromani Akali Dal condemns the acts of violence in Delhi today. The party stands for peace & believes in democratic values & appeals to people to maintain peace & calm. @Akali_Dal_ core committee will meet tomorrow to consider the situation arising out of the incidents today.
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) January 26, 2021
जिनको हम इतने दिनो से अन्नदाता कह रहें थे
वो आज उग्रवादी साबित हुए।
अन्नदाताओं को बदनाम न क़रो, उग्रवादियों को उग्रवादी ही बुलाओ!!— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 26, 2021
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि दिल्ली में जो चल रहा है उसका समर्थन कोई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, ”अगर सरकार चाहती तो आज की हिंसा रोक सकती थी। दिल्ली में जो चल रहा है उसका समर्थन कोई नहीं कर सकता।
कोई भी हो लाल किला और तिरंगे का अपमान सहन नहीं करेंगे। लेकिन माहौल क्यों बिगड़ गया? सरकार किसान विरोधी कानून रद्द क्यों नहीं कर रही? क्या कोई अदृश्य ताकत राजनीति कर रहा है? जय हिंद।
दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि आज की हिंसा की हम कड़ी निंदा करते हैं। यह खेदजनक है कि केंद्र सरकार ने इस हद तक स्थिति को बिगड़ने दिया।