जुबिली न्यूज़ डेस्क
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के पिवड़ाय इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के पांच साल बाद पति ने पत्नी से कहा, मुझे तुम्हारी सूरत पसंद नहीं है। इसलिए जब दहेज में बाइक और दो लाख रुपए लाओगी, तभी घर में रखूंगा। इसके बाद पति ने उसे भगा दिया। पुलिस ने बताया कि मामला दहेज़ प्रताड़ना का है और जांच जारी हैं।
घटना शहर के पिवड़ाय इलाके की है जहां एक महिला ने महिला थाने में अपने पति दिनेश, सास देवा बाई, जेठ रवि और जेठानी मीना के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। दर्ज़ शिकायत के अनुसार उसकी शादी 2015 में दिनेश से हुई थी।
ये भी पढ़े: टी-नटराज ने शेयर किया खास वीडियो, आपने देखा क्या
ये भी पढ़े: JAMAI RAJA 2.0 : टीजर इतना HOT है तो पूरा शो कैसा होगा
शादी के कुछ दिन बाद जेठ-जेठानी, सास और पति दहेज की मांग और मार-पीट करने लगे। उस पर दबाव बनाने लगे कि अपने घरवालों से कहो कि मुझे बाइक और दो लाख रुपए चाहिए।
आपसी झगड़े में पति ने अपनी पत्नी से ये तक कह दिया कि मुझे तुम्हारी सूरत पसंद नहीं है। जब दहेज लाओगी, तभी घर में रखूंगा। इस पर पत्नी ने मना किया तो उसे जबरदस्ती मायके में छोड़ दिया। फिर वह करीब एक साल तक वह मायके में रही। पुलिस जांच कर रही हैं, जल्द कार्रवाई कर दोषियों को हिरासत में लेकर पूछताछ होगी।
ये भी पढ़े: 1 फरवरी 2021 से बदल जाएंगे ये नियम, जानना आपके लिए जरूरी
ये भी पढ़े: …नहीं आए बोरिस, लेकिन संदेश गजब आया