लखनऊ। प्रशांत मोहन के छह विकेट की बदौलत वाराणसी पत्रकार संघ ने राज्य मीडिया कप-2021 टूर्नामेंट के फाइनल में लखनऊ की टीम को आठ रन से मात देकर विजेता ट्राफी जीत ली। इस मैच में लखनऊ के कप्तान राजीव बाजपेयी ने 46 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान पर हुए मैच में वाराणसी पत्रकार संघ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन बनाए। टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज आशुतोष ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आशुतोष ने 55 गेंदों की पारी में तीन चौके भी मारेे। अनिल कुशवाहा ने 28 गेंदों पर 23 और मनोज कुमार ने 19 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए।
लखनऊ से रोहित कुमार सिंह और राजीव आनंद ने दो-दो विकेट की सफलता हासिल की। रोहित कुमार ने 4 ओवर में 32 रन दिए और राजीव आनंद ने अपने स्पैल में 4 ओवर में 25 रन दिए। अभिनव शुक्ला को एक विकेट की सफलता मिली।
जवाब में लखनऊ की टीम 19.3 ओवर में 116 रन ही बना सकी। राजीव बाजपेयी ने 46 रन बनाए। उन्होंने 46 गेंदों की पारी में पांच चौके भी मारे। उनके बाद अनीश ओबेराय और शरददीप 10-10 रन बनाकर दहाई के आंकड़े में रन बना सके।
वाराणसी से प्रशांत मोहन ने 6 विकेट की सफलता हासिल की। उन्होंने अपने स्पैल में 3.3 ओवर में 22 रन दिए। अनिल कुशवाहा और अभिषेक को एक-एक विकेट की सफलता मिली।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रशांत मोहन को मिला। विशेष पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लखनऊ के रोहित कुमार सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वाराणसी के आशुतोष, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर लखनऊ के शरददीप को पुरस्कार मिला। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार वाराणसी के प्रशांत को मिला।
मुख्य अतिथि आईएएस राजेश कुमार पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्का प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्रीन गैस लिमिटेड के निदेशक संजीव मेंदी, बॉक्स एलएनजी के विवेक सिंह और सेंट जोसेफ स्कूल के निदेशक अनिल अग्रवाल भी उपस्थित थे।