जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बेहतरीन दस टीमें नवाबों के शहर लखनऊ में 25 और 26 जनवरी को होने वाले 72वें गणतंत्र दिवस सेलिब्रेशन एसएसएस रिपब्लिक डे सुपर स्पोर्ट्स कप-2021 के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के तत्वावधान में डेढ़ लाख रुपए की इनामी राशि वाले दो दिवसीय इस टूर्नामेंट के मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले जाएंगे। सुपर स्पोर्ट्स सोसाइटी के सचिव उमेश गुप्ता के अनुसार विजेता टीम को 50 हजार रूपए और उपविजेता टीम को 25 हजार रूपए की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट गोल कीपर और हाईएस्ट स्कोरर के स्पेशल प्राइज 5-5 हजार रुपए के होंगे। इसके अलावा हर मैच के मैन ऑफ द मैच को 3-3 हजार रुपए के पुरस्कार मिलेंगे। उमेश गुप्ता के अनुसार इस टूर्नामेंट में दस टीमों को जगह दी गयी है।
आयोजन सचिव संदीप सिंह ने बताया कि प्रतिभागी टीमों में लखनऊ जिले की बेहतरीन टीम सनराइज एफसी के साथ सेंचुरी एफसी नोएडा, टाइगर एफसी गोरखपुर, राइजिंग स्टार एफसी, एरो एफसी कुशीनगर, शेरवानी एफसी प्रयागराज, यूपी पुलिस एफसी, टेक्ट्रो एफसी, कैंट एफसी, उन्नाव इलेवन एफसी की टीमें अपने खेल का जलवा दिखाएंगी।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान पूरे वर्ष भर अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा।