जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थे लेकिन इस दौरान विवाद तब देखने को मिला जब मंच पर ममता बनर्जी ने बोलने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि किसी को बुलाकर अपमान करना ठीक नहीं है। दरअसल, जब सीएम ममता को मंच पर बोलने के लिए बुलाया गया उसी दौरान कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाना शुरू कर दिया है।
इस बात ममता बनर्जी नाराज हो गई और कहा कि सरकार के प्रोग्राम का एक सम्मान होना चाहिए। मैं आभारी हूं पीएम मोदी और सांस्कृतिक मंत्रालय का कि उन्होंने समारोह का आयोजन कराया।
ये भी पढ़े: किसान नेताओं को कौन दे रहा धमकी?
ये भी पढ़े: CM योगी ने वैक्सिनेशन को लेकर किया ये बड़ा ऐलान
dignity (noun) The state or quality of being worthy of honour and respect.
You can’t teach ‘dignity’. Nor can you teach lumpens to be dignified.
Here is a one-min video of what exactly happened today. Including the dignified response by @MamataOfficial pic.twitter.com/aEQ3jF7CYf
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) January 23, 2021
उन्होंने कहा कि किसी को कार्यक्रम में बुलाकार बेइज्जती करना शोभा नहीं देता है। ममता बनर्जी ने जय हिंद,जय बांग्ला कहकर अपने संबोधन खत्म किया। इस पूरे मामले पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने नाराजगी जाहिर की है।
ये भी पढ़े: अटल जी और मोदी में क्या फर्क है? जानिए शिवराज ने क्या बताया
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : ब्रिटिश हुकूमत भी मानती थी वही नेताजी थे
नारेबाजी को लेकर टीएमसी की सांसद नुसरत जहां ने कहा कि राम का नाम गले लगाके बोलें, ना कि गला दबाके। नुसरत जहां ने एक ट्वीट के माध्यम से अपनी बात रखी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि राम का नाम गले लगाके बोले ना कि गला दबाके।
मैं स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती समारोह में राजनीतिक और धार्मिक नारेबाजी की कड़ी निंदा करती हूं। नुसरत जहां ने कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम था।
नुसरत यहीं नहीं रूकी उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऐसे नेता थे जिन्होंने बंगाल को उत्पीडऩ के खिलाफ लडऩा सिखाया था। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान हर भारतीय के मन में रहेगा! देश नायक दिवस पर, बंगाल महान नेताजी को नमन करता है।
ये भी पढ़े: मोदी के दौरे से पहले असम में CAA मुद्दा गरमाया
ये भी पढ़े: आग लगने से सीरम इंस्टीट्यूट में 1,000 करोड़ का नुकसान