जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कोरोना को खत्म करने के लिए कोरोना की वैक्सीन आ गई है। भारत में भी कोरोना की वैक्सीन आ गई और लगना भी शुरू हो गई है। बात अगर उत्तर प्रदेश की जाये तो कोरोना वायरस पर अंतिम वार करने के लिए वैक्सिनेशन का दूसरा चरण भी शुरू हो गया है।
इसको लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ इसको लेकर कुछ निर्देश दिया है। उन्होंने इसको लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्राथमिकता क्रम में कोविड वैक्सीन राज्य में सभी के लिए उपलब्ध होगी।
योगी ने कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर तमाम तरह के कदम उठा रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का औचक निरीक्षण किया और टीकाकरण को लेकर बातचीत की है।
ये भी पढ़े: अटल जी और मोदी में क्या फर्क है? जानिए शिवराज ने क्या बताया
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : ब्रिटिश हुकूमत भी मानती थी वही नेताजी थे
इस दौरान योगी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्राथमिकता क्रम में कोविड वैक्सीन राज्य में सभी के लिए उपलब्ध होगी। योगी ने स्वास्थ्य कर्मियों से भी बातचीत की है। इतना ही नहीं योगी ने डॉक्टरों को टीकाकरण में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब हर गुरुवार और शुक्रवार को वैक्सिनेशन होगा। हर वैक्सिनेशन की टीम में पांच-पांच सदस्य होते हैं और अभी फेज वन और फेज टू का जो वैक्सिनेशन होगा, एक अतिरिक्त सदस्य और दे रहे हैं।
ये भी पढ़े: मोदी के दौरे से पहले असम में CAA मुद्दा गरमाया
ये भी पढ़े: आग लगने से सीरम इंस्टीट्यूट में 1,000 करोड़ का नुकसान
उन्होंने बताया कि अभी तक वैक्सिनेशन को लेकर किसी प्रकार की अप्रिय सूचना नहीं मिली है। जितने भी लोगों ने टीका लगवाया है, सभी स्वस्थ्य हैं और सभी को 30 मिनट के आंकलन के बाद ही जाने दिया जा रहा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 की 97 प्रतिशत से अधिक की रिकवरी दर पर संतोष व्यक्त करते हुए कोविड-19 से बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए थे।