Friday - 1 November 2024 - 1:26 PM

प्रदेश में आज से शुरू होगा टीकाकरण का दूसरा चरण

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। कई राज्यों में अभी पहला चरण चल रहा है तो कईयों में पूरा हो चुका है। इस बीच उत्तर प्रदेश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होगा।

इसमें करीब डेढ़ लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। वहीं, प्रदेश सरकार की कोशिश है कि इस महीने के अंत तक करीब 4 लाख 45 हजार कोरोना वैक्सीन के टीके लगा दिए जाए। 22 जनवरी के बाद 28 और 29 जनवरी को टीकाकरण किया जाएगा।

शुक्रवार यानी आज होने वाले टीकाकरण के लिए प्रदेश में 1500 बूथ बनाये गये हैं। इनमें से हर केंद्र पर 100 टीके लगाये जाएंगे। आपको बता दें कि अभी तक यूपी में सबसे ज्यादा 22,643 लोगों का टीकाकरण किया गया है। अन्य राज्यों की बात की जाए तो आंध्रप्रदेश में अब तक 18412, महाराष्ट्र में 18328, बिहार में 18169 और कर्नाटक में 13594 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

22 जनवरी से लेकर महीने के अंत तक तीन दिन में टीकाकरण के कुल 4500 सेशन होंगे। इसमें रोजाना 1482 सेशन किये जाएंगे और हर बूथ पर 100 के हिसाब से करीब 1 लाख 49 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा। यहां बता दें यूपी में कुल 9 लाख स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होना है।इसमें पहले चरण में जो स्वास्थ्यकर्मी छूट गये थे उन्हें भी इसमें शामिल किया जाएगा।

गौरतलब है कि टीकाकरण की शुरुआत में कुछ स्वास्थ्यकर्मियों में हिचकिचाहट देखने को मिली, इसी वजह से करीब 32 हजार में से सिर्फ 22,643 ही लोग टीकाकरण करा पाए। हर किसी ने कोई न कोई बहाना बताया, किसी ने घर में शादी तो किसी ने आकस्मिक कारणों से आने में असमर्थता जताई। जानकारी के अनुसार शासन से निर्देश है कि पिछली बार बचे सभी स्वास्थ्यकर्मियों को आज टीका लगाया जाए।

ये भी पढ़े : CM योगी ने बताया कैसे बचायी जा सकती है जान 

ये भी पढ़े : अनाज भंडारण के लिए ये कदम उठाने जा रही योगी सरकार

वहीं, बात करें कोरोना संक्रमण की तो अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 8,000 से भी कम हो गई । मार्च, 2020 में जहां कोविड-19 की टेस्टिंग 72 प्रतिदिन थी, उसे बढ़ाकर एक दिन में 1,90,000 तक किया जा चुका है।

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार का कहना है कि प्रदेश में 20 लाख से अधिक वैक्सीन उपलब्ध हैं, जिनसे स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जाएगी। प्रत्येक सप्ताह में दो दिन, गुरुवार व शुक्रवार को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। प्रदेश में अब तक कुल 2,67,15,060 सैम्पल की जांच की गई है।

ये भी पढ़े : नोएडा में जिला अस्पताल के बाहर बम मिलने से मचा हडकंप

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com