जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राजेंद्र यादव (21), दीपक बिंद (13), आशुतोष (12) और मनोज कुमार (नाबाद 12) की साहसिक पारी से काशी पत्रकार संघ ने राज्य मीडिया कप-2021 टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन को तीन विकेट से हराया। दिन के दूसरे मैच में इलाहाबाद ने डीडीएआईआर इलेवन को छह विकेट से मात दी।
गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए।
टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज मयूर शुक्ला (4) दूसरे ही ओवर में प्रशांत मोहन की गेंद पर मनोज कुमार को कैच थमाकर पवैलियन लौट गए।
आकाश मोहन (22) को अनिल कुशवाहा की गेंद पर रवि सिंह ने कैच लपका। उनके बाद कुमार अभिषेक (10) और राज बिष्ट (नाबाद 12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। काशी पत्रकार संघ से प्रशांत मोहन, दिलशाद, अनिल कुशवाहा, दीपक बिंद व शंकर चतुर्वेदी को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए काशी पत्रकार संघ ने 18.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर मैच जीत लिया। काशी की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम के 15 रन पर दो विकेट हो गए थे।
इसके बाद राजेंद्र यादव (21 रन, 49 गेंद) के साथ दीपक बिंद ने 13, आशुतोष ने 12 व मनोज कुमार ने नाबाद 12 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन से राजीव श्रीवास्तव ने चार विकेट चटकाए। दीपक तनेजा को दो व मयूर शुक्ला को एक विकेट मिला। मैन ऑफ द मैच काशी पत्रकार संघ के विनोद बिंद बने।
यह भी पढ़े : गाबा में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही 2-1 से दी मात
यह भी पढ़े : IPL की तरह रणजी ट्रॉफी भी करा कर मानेंगे BCCI बॉस
दूसरे मैच में इलाहाबाद ने डीडीएआईआर इलेवन को छह विकेट से मात दी। डीडीएआईआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 82 रन ही बना सकी।
टीम ने अपने विकेट लगातार गंवाए जिसके बीच सुधीर अवस्थी व शैलेंद्र शर्मा ने 13-13 रन, भोले राम ने 11 और रविंद्र एन ने 10 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
यह भी पढ़े : …इस वजह से सिराज की आंखें हुईं नम
यह भी पढ़े : भारतीय क्रिकेट टीम पर मेहरबान हुआ बीसीसीआई, दिया इतना बोनस
इलाहाबाद से अब्बास अली ने तीन विकेट चटकाए। मो.सलीम व मकसूद अहमद ने दो-दो विकेट लिए। देवेंद्र को एक विकेट मिले।
जवाब में इलाहाबाद ने लक्ष्य का पीछा करते हुुए 14.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाकर जीत दर्ज की।
अमित श्रीवास्तव ने 33 गेंदों पर दो चौकों से 27 रन और कप्तान मो.रजी ने 26 गेंदों पर दो चौकों से 25 रन बनाकर टीम की जीत की नींव रखी। डीडीएआईआर इलेवन से शादाब आलम ने दो व शैलेंद्र शर्मा ने एक विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच इलाहाबाद के अब्बास अली चुने गए।
टूर्नामेंट का उद्घाटन लखनऊ के जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने किया। इस अवसर पर ग्रीन गैस लिमिटेड के कामर्शियल निदेशक श्री शरद कुमार, बाक्सलांग के श्री सर्वजीत सिंह, इंडियन ऑयल कारपोरेशन के श्री पुनीत पाण्डेय व उपनिदेशक (खेल) श्री एसएस मिश्रा भी मौजूद थे।