Saturday - 26 October 2024 - 4:48 PM

पुलिस के हत्थे चढ़ा गूगल का फर्जी मैनेजर, 50 से ज्यादा लड़कियों का किया शोषण

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. हरियाणा पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो मेट्रोमोनियल साईट पर खुद को गूगल का मैनेजर बताकर लड़कियों को फंसाता था. इस ठग ने 50 से ज्यादा लड़कियों का शोषण किया.

गुरुग्राम का रहने वाला संदीप मिश्रा मेट्रोमोनियल साईट पर अपने रिश्ते के लिए लड़की की तलाश की बात करता था. उसके बायोडाटा में IIM से MBA लिखा था. उसने खुद को गूगल का मैनेजर बताते हुए सालाना 35 से 40 लाख वेतन बताता था.

अच्छा बायोडाटा देखने के बाद कई लड़कियां उससे सम्पर्क करती थीं. वह उन्हें होटल में मुलाक़ात के लिए बुलाता. होटल में कई लड़कियों से नजदीकियां बनाकर उसने उनका शोषण किया और फरार हो गया.

इस ठग ने अहमदाबाद की रहने वाली एक लड़की से सम्पर्क साधा. उसे भी खूब सब्जबाग दिखाए. अपने परिवार को वेल सेटिल्ड बताया. उसने कहा कि उसकी बहन दुबई में है. पिता बैंक में हैं. उस पर किसी की ज़िम्मेदारी नहीं है. उसने लड़की को अहमदाबाद के ही होटल में बुलाया. होटल में न सिर्फ लड़की का शोषण किया बल्कि बिल भी लड़की से ही भरवाया. लड़की को जब हकीकत समझ आयी तो उसने पुलिस से सम्पर्क किया और इस तरह से यह ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

यह भी पढ़ें : यूपी के किसानों को उद्यमी बनाने जा रही है योगी आदित्यनाथ की सरकार

यह भी पढ़ें : “तांडव” के विरोध की कहीं असली वजह ये तो नहीं

यह भी पढ़ें : शाहनवाज़ हुसैन के ज़रिये बिहार में कोई नया गुल खिलाना चाहती है बीजेपी

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ऐसे लोगों को सियासत से बेदखल करने का वक्त है

पुलिस को इस ठग के मोबाइल से लड़कियों के 50 से ज्यादा फोटो मिले हैं. साइबर क्राइम ब्रांच अब उसके मोबाइल के ज़रिये उसके सभी राज़ फाश करने की तैयारी कर रही है. पुलिस को उसके पास से आईआईएम की फर्जी डिग्री भी मिली है और गूगल के एचआर मैनेजर का फर्जी नियुक्ति पत्र भी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com