जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मिली जानलेवा धमकी के परिपेक्ष्य में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी का प्रदेश में बढ़ता जनाधार देखकर धर्म-मजहब की राजनीति करने वालों में डर बैठ गया है और संजय सिंह को जान से मारने की धमकी इसी डर का परिणाम है।
सभाजीत ने कहा कि आम आदमी पार्टी आंदोलन और संघर्षों से जन्मी पार्टी है। उनके नेता और कार्यकर्ता ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। शिक्षक, अनुदेशक, बेरोजगार किसान आदि सभी के लिए श्री सिंह लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: अतिपिछड़ो को सहेजने की कवायद में जुटी यूपी कांग्रेस
ये भी पढ़े: शादीशुदा का गैर के साथ संबंध लिव इन रिलेशनशिप नहीं : HC
उनकी अगुवाई में प्रदेश में तेजी से मजबूत हो रही आम आदमी पार्टी से धर्म-मजहब की राजनीति करने वाले डर गए हैं। यही डरे लोग टेलीफोन पर धमकी देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद की ओर से दिल्ली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
धमकी देने वाले ने खुद को हिंदू युवा वाहिनी का कार्यकर्ता बताया है। आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई इस मामले की जांच कराकर इसमें शामिल लोगों को बेनकाब करने की मांग करती है।
ये भी पढ़े: भाजपा के 10 और सपा के 2 उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय
ये भी पढ़े: अखिलेश बोले- ‘वेब सीरीज पर सरकार ‘तांडव’ मचा रही’