जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने किसानों को एक बड़ी सौगात देने का फैसला किया है. शिवराज सरकार ने तय किया है कि वह राज्य की मंडियों में किसान क्लीनिक की शुरुआत करेगी ताकि किसानों को मुफ्त इलाज मिल सके. मंडियों में खुलने वाले क्लीनिक में डाक्टर किसानों का परीक्षण करेंगे और मुफ्त दवाइयाँ भी देंगे.
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि शुरुआत में राज्य की ए श्रेणी की मंडियों में किसान क्लीनिक खोले जायेंगे. मध्य प्रदेश में ए श्रेणी की 40 मंडियां हैं. इन मंडियों में रोजाना हज़ारों किसान आते हैं. आने वाले दिनों इन किसान क्लीनिकों का विस्तार होगा और 300 मंडियों में क्लीनिक खुलेंगे. इन सभी क्लीनिकों में किसानों का मुफ्त परीक्षण होगा और मुफ्त दवाई मिलेगी.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को आश्वस्त किया है कि मध्य प्रदेश में कोई भी मंडी बंद नहीं की जायेगी, बल्कि सरकार तो मंडियों को स्मार्ट बनाने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने बताया कि हरदा की मंडी प्रदेश की पहली मंडी होगी जिसे स्मार्ट मंडी के रूप में पहचाना जाएगा.
यह भी पढ़ें : यूपी की प्रयोगशाला में चौथे मोर्चे की केमिस्ट्री
यह भी पढ़ें : इस रेल अधिकारी के आवास को रात भर छानती रही सीबीआई
यह भी पढ़ें : अर्नब के व्हाट्सएप चैट को लेकर इमरान खान ने बोला भारत पर बड़ा हमला
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ऐसे लोगों को सियासत से बेदखल करने का वक्त है
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार तो आने वाले दिनों में प्रदेश में किसान माल बनाने की तैयारी कर रही है ताकि किसानों को एक ही छत के नीचे उनकी ज़रूरत की सारी चीज़ें मिल जाएँ.