जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। नए कृषि बिल को लेकर किसानों का आंदोलन अब भी जारी है। सरकार अपनी बात पर है और किसान भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। इसके साथ ही किसानों के प्रदर्शन को अब 53 दिन हो गए है।
इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि कहा कि हम आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। कानून वापसी ही एकमात्र रास्ता है।
उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट नहीं गये थे, इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी के सामने भी पेश नहीं होंगे। जब तक कानून वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं।
वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आंदोलनकारी किसानों को संदेश देते हुए कहा कि कानून रद्द करने की मांग के अलावा दूसरे विकल्पों पर विचार को तैयार है लेकिन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कानून वापसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है।
बता दें कि किसानों और सरकार के बीच नवीं बातचीत भी बेनतीजा खत्म हुई थी। इसके साथ ही अगली मुलाकात की तारीख 19 जनवरी तय हुई थी।
जानकारी के अनुसार सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है लेकिन किसान इस कानून को वापस लिए जाने पर अड़े हुए है। सरकार पहले भी कई बार यह साफ कर चुकी है कि वह कानून वापस नहीं लेगी।