जुबिली स्पेशल डेस्क
नयी दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का आगाज हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत की है।
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे ही दिन के लिए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने कहा था कि मानव जब जोर लगाता है तो पत्थर पानी बन जाता है। वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश को इस पल का बेसब्री से इंतजार था।
यह भी पढ़ें : डॉक्टर और नर्स ने टीका लगवाने से किया मना, वजह हैरान कर सकती है
यह भी पढ़ें : जानिए और किन देशों में चल रहा है कोरोना टीकाकरण अभियान
यह भी पढ़ें : असम विधानसभा चुनाव में आसान नहीं कांग्रेस की राह
कोरोना की वैक्सीन बहुत ही कम समय में आ गई है। इसके साथ ही देश में शनिवार को कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गयी ।
कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के पहले दिन शनिवार को देश में कुल 191181 लोगों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय यह जानकारी दी है।
In the world's largest #COVID19 vaccination program, 191,181 beneficiaries were vaccinated across the country today. pic.twitter.com/elw6s32fja
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 16, 2021
आंध्र प्रदेश में सर्वाधिक 332 टीकाकरण केंद्र
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ने इसको लेकर शनिवार की शाम को एक आंकड़ा जारी के करके बताया है कि देश में सबसे अधिक 332 टीकाकरण केंद्र आंध्रप्रदेश में हैं , जहां आज 16,963 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की अपील पर ममता करेंगी सुनवाई?
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने बताया- कब लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन
यह भी पढ़ें : जांच एजेंसियों के निशाने पर किसान आंदोलन में शामिल नेता
इसके बाद 317 केंद्र उत्तर प्रदेश में हैं, जहां 15,975 टीके लगाये गये और 301 केंद्र बिहार में हैं, जहां 16,401 लोगों को टीका लगाया गया।
इनके अलावा महाराष्ट्र में 285 केंद्र, कर्नाटक में 242, पश्चिम बंगाल में 183, राजस्थान में 167, गुजरात और ओडिशा में 161-161, तमिलनाडु में 160, मध्यप्रदेश में 150, तेलंगाना में 140, छत्तीसगढ़ में 97, दिल्ली में 81, हरियाणा में 77, असम में 65, पंजाब में 59, झारखंड में 48, जम्मू कश्मीर में 41, उत्तराखंड में 34, हिमाचल प्रदेश में 28, त्रिपुरा में 18, मणिपुर और मेघालय में10-10, नागालैंड और अरूणाचल प्रदेश में नौ-नौ, पुड्डुचेरी में आठ, गोवा में सात, मिजोरम में पांच, चंडीगढ़ में चार, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और लद्दाख में दो-दो, लक्षद्वीप, दमन एवं दीव, दादर नगर हवेली में 1-1 केंद्र हैं।