लखनऊ । मैन ऑफ द मैच सैफअहसन की शानदार गेंदबाजी 11 रन पर 4 विकेट की मदद से डीएससी इलेवन ने लाइफ केयर विंटर कैप चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में एमडीबीजी को 34 रनों से पराजित कर चैंपियन बनने का श्रेय हासिल किया ।
चौक स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएससी इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 117 रन बनाए। करण उपाध्याय ने 36 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 29 रन, सनी मल्होत्रा ने 37 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 36 जमाल काजिम ने 16 तथा अनिल लाल ने 12 रन बनाए आजाद सिंह , मनीष मिश्रा और मोहित अरोड़ा ने दो-दो विकेट लिया।
जवाब में एनडीबीजी की टीम 19.5 ओवर में 83 रनों पर सिमट गई अखिलेश यादव ने 14 मोहम्मद जावेद ने 13 तथा आजाद सिंह ने 12 रन बनाए अन्य बल्लेबाज दहाई अंकों को नहीं पर कर पाए।
सैफ अहसान ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिया जबकि प्रकाश जोशी ने तीन तथा अनिल लाल और कामरान ने एक-एक विकेट झटके।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि अंशुल शर्मा अध्यक्ष पूर्वांचल क्रिकेट संघ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मोहित अरोड़ा को बल्लेबाज अब्दुल्लाह जमाली विकेटकीपर जीशान शाजी तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट गोपाल यादव को घोषित किया गया जबकि फेयर प्ले अवार्ड ट्रॉफी का पुरस्कार सीआईडी टीम को दिया गया।